LPG Price Hike: एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 1 दिसंबर से भारी बदलाव हो गया है। इसके बाद सभी कमर्शियल सिलेंडर वाले उपभोक्ता को इसका झटका लगेवाला है। चलो जानते हैं कि पूरे देश में सिलेंडर की रेट में क्या-क्या बदलाव हुआ।
देशभर में 1 दिसंबर से एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव हुआ है। खासतौर पर कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के ग्राहकों को महंगाई का झटका लगा है। अब 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 18.50 रुपये बढ़ गए हैं। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है क्योंकि इसके दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दिल्ली में अब 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 1818.50 रुपये में मिलेगा जो पहले 1802 रुपये का था। कोलकाता में इसकी कीमत 1927 रुपये हो गई है जो नवंबर में 1911.50 रुपये थी। वहीं मुंबई में यह सिलेंडर अब 1771 रुपये में मिलेगा जो पहले 1754.50 रुपये का था। पटना में इसकी कीमत 2072.50 रुपये तक पहुंच गई है। देश के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह के दाम बढ़े हैं।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर कोई बदलाव नहीं
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं के लिए राहत बनी हुई है। दिल्ली में 14 किलो वाला सिलेंडर 803 रुपये में ही मिल रहा है जो 1 अगस्त से लगातार इसी कीमत पर बिक रहा है। कोलकाता में यह सिलेंडर 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर स्थिर है। पटना में भी घरेलू सिलेंडर की कीमत 892.50 रुपये बनी हुई है।
सालभर में ऐसे बदले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम
2024 में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम कई बार बदल चुके हैं। जनवरी में दिल्ली में इसकी कीमत 1755.50 रुपये थी जो मार्च में बढ़कर 1795 रुपये हो गई। अप्रैल और मई में कीमतें 1764.50 रुपये और 1745.50 रुपये रहीं। जून से अगस्त के बीच दाम में मामूली गिरावट आई, लेकिन सितंबर से फिर बढ़ोतरी शुरू हुई। अक्टूबर में इसकी कीमत 1740 रुपये थी जो नवंबर में बढ़कर 1802 रुपये और अब दिसंबर में 1818.50 रुपये हो गई है।