iPhone यूजर्स के लिए बेड न्यूज़: इन आईफोंस में जल्द बंद हो जाएगा WhatsApp, देखें आप भी लिस्ट में नहीं

आने वाले कुछ ही दिनों में WhatsApp कुछ iPhones में काम करना बंद कर देगा। सिर्फ व्हाट्सएप ही नहीं बल्कि बिजनेस व्हाट्सएप भी इसके साथ काम करना बंद कर देगा। ...

WhatsApp Stop Working in These iPhones

By Team Janata Times 24

Published on:

12:26 PM
Follow Us

आने वाले कुछ ही दिनों में WhatsApp कुछ iPhones में काम करना बंद कर देगा। सिर्फ व्हाट्सएप ही नहीं बल्कि बिजनेस व्हाट्सएप भी इसके साथ काम करना बंद कर देगा।

जो लोग पुराने iPhone खरीद रहे है या पुराना हो चूका है उनके लिए बुरी खबर यह है कि व्हाट्सएप इनमें पूरी तरह से काम करना बंद कर देगा क्योंकि व्हाट्सएप सिर्फ आईफोन के iOS 15.1 से पुराने हो चुके iOS को सपोर्ट नहीं करता है। इस लिस्ट में iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus शामिल है।

क्यों सपोर्ट नहीं करेगा WhatsApp इन iPhones में

आईफोन के ये तीनों मॉडल 10 साल पहले निकाले गए थे और iOS के 12.5.7 वर्जन के साथ आते है। अगर आपको इससे बचना है तो अपने डिवाइस को अपग्रेड करना होगा।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment