Kia अपनी नई एसयूवी Syros को फ्रॉस्ट ब्लू, प्यूटर ऑलिव, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंटेंस रेड, ग्रेविटी ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, इंपीरियल ब्लू और स्पार्कलिंग सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ इंडिया में लॉन्च कर दिया है। यह एसयूवी जो सोनेट से साइज में थोड़ी सी बड़ी है और सेल्टो से ज्यादा का स्पेस रखती है। अगर इसके डिलीवरी डेट को देखा जाए तो यह अगले साल फरवरी महीने से शुरू की जाएगी और इसकी कीमतों से जनवरी महीने में पर्दा उठाया जाएगा।
Kia Syros के फीचर्स
इस कार की सबसे खास बात इसकी नई डिज़ाइन लैंग्वेज और अत्याधुनिक फीचर्स हैं। इसकी लंबाई 3995 मिमी है जो इसे कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में फिट करती है लेकिन इसके इंटीरियर में स्पेस और आराम किसी प्रीमियम कार से कम नहीं लगता। 50 मिमी लंबे व्हीलबेस के कारण यह कार पहले से ज्यादा स्पेशियस है और 15 मिमी एक्स्ट्रा चौड़ाई इसे एक अलग अंदाज देती है।
इसमें मिलने वाले दूसरे फीचर्स को देखा जाए तो फ्लैश डोर हैंडल और टॉप एंड ट्रिम के लिए 17 इंच के व्हील्स और साथ में एल शेप में टेल लैंप भी दिए हैं। इसमें आठ स्पीकर ऑडियो सिस्टम और पावर हैंड ब्रेक, ADAS लेवल 2, रिक्लाइनिंग रियल सेट जैसे फीचर्स भी ऐड किए है।
Kia Syros का पावरट्रेन और इंटीरियर
किआ साइरोस कार के इंजन ऑप्शंस की बात करें तो यह 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड GDI पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 120 PS की पावर और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं डीज़ल इंजन 1.5 लीटर का है जो 115 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क देता है। इसके साथ छह-स्पीड मैनुअल, सात-स्पीड DCT और छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस भी दिए गए हैं।
Kia Syros अपने फीचर्स के मामले में सचमुच बेजोड़ है। गाड़ी की चाबी से आप सभी विंडो खोलने और बंद करने जैसे काम कर सकते हैं। वहीं 360-डिग्री कैमरा, 17 इंच के अलॉय व्हील्स, ADAS (लेवल 2) और 6 एयरबैग जैसे सुरक्षा फीचर्स इसे बेहद एडवांस बनाते हैं। गाड़ी के अंदर 30 इंच की पैनोरमिक स्क्रीन दी गई है जो ड्राइविंग के अनुभव को और बेहतर बनाती है।
इंटीरियर में हर डिटेल को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। रियर सीट्स में सनब्लाइंड्स, सीट वेंटिलेशन और स्लाइडिंग फंक्शन जैसे फीचर्स इसे लग्ज़री कार की श्रेणी में ला देते हैं। साथ ही 64 कलर्स की एम्बिएंट लाइटिंग और स्मार्ट एयर प्यूरीफायर जैसी सुविधाएं इसे खास बनाती हैं।
Kia Syros का बूट स्पेस भी काफी बड़ा है जो 465 लीटर का है। इसका डिज़ाइन बेहद मॉडर्न है और यह कई कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। वहीं गाड़ी की मजबूती को नई क्रैश टेस्ट नॉर्म्स के हिसाब से बेहतर किया गया है।
इन सभी फीचर्स के साथ Kia Syros मार्केट में अवेलेबल सॉनेट बल्कि सेल्टोस जैसे बड़े मॉडल्स को कड़ी टक्कर देगी।