Profitable Stocks 2025: नए साल में खरीदें ये 10 शेयर, लंबे टाइम तक देंगे रिटर्न

साल 2025 में अपने इन्वेस्ट पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने की सोच रहे हैं तो SMC ग्लोबल ने लेमन ट्री होटल्स से लेकर आइसीआइसीआइ बैंक के शानदार स्टॉक की सिफारिश की है।

Profitable Stocks 2025: नए साल में खरीदें ये 10 शेयर, लंबे टाइम तक देंगे रिटर्न

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

8:07 PM
Follow Us

Profitable Stocks 2025: अगर नए साल में शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके एक स्ट्रांग पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं तो आपके लिए ब्रोकरेज फर्म SMC ग्लोबल ने 10 ऐसी बेहतरीन स्टॉक की लिस्ट जारी की है जिन पर 2025 में इन्वेस्ट करके मोटा रिटर्न ले सकते हैं। ये स्टोक्स न्यू ईयर की बेहतरीन पिक्स में से एक होने वाले हैं जो स्टेबल और लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न देने वाले हैं। इन 10 स्टॉक की लिस्ट कुछ ऐसी है:

ShareTarget PriceUpside
ICICI बैंक152718%
L&T427017%
इंडियन बैंक64118%
SJVN Ltd.13422%
रेडिको खेतान319626%
नैटको फार्मा164120%
वेलस्पन कॉर्प90114%
लेमन ट्री होटल्स20334%
मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर266132%
Mastek Ltd.342316%

(डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए स्टॉक से हमारा कोई भी लेना-देना नहीं है। यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया था। अगर शेयर मार्केट में इन्वेस्टिंग की प्लानिंग कर रहे हो तो पहले अच्छे एक्सपर्ट से सलाह-मशविरा कर लेना है।)

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment