Bank Holiday: 31 दिसंबर 2024 को देश के अधिकांश राज्यों में बैंक खुले रहेंगे, लेकिन मिजोरम और सिक्किम में इस दिन बैंक शाखाएं बंद रहेंगी। आरबीआई ने मंगलवार को इन दो राज्यों में बैंकों की छुट्टी घोषित की है। मिजोरम में नए साल की पूर्व संध्या के कारण बैंक बंद रहेंगे, जबकि सिक्किम में लोसूंग और नामसूंग त्योहार के चलते बैंक नहीं खुलेंगे।
31 दिसंबर को मिजोरम और सिक्किम में बैंकों की छुट्टी
सिक्किम में लोसूंग और नामसूंग त्योहार धूमधाम से मनाए जाते हैं। यह पारंपरिक त्योहार फसल कटाई के बाद धन्यवाद के रूप में मनाया जाता है और तिब्बती नववर्ष के आगमन का प्रतीक है। दिसंबर में मनाए जाने वाले इस त्योहार के दौरान लोग अपने घरों को सजाते हैं, रंगीन झंडे लगाते हैं और पारंपरिक नृत्य जैसे चाम नृत्य प्रस्तुत करते हैं। मठों में धार्मिक अनुष्ठान भी किए जाते हैं। इसी वजह से आरबीआई ने इन दोनों राज्यों में 31 दिसंबर को बैंकों की छुट्टी रखी है।
क्या दूसरे राज्यों में होगी छुट्टी?
अब बात करें 31 दिसंबर यानी नए न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दिन दूसरे राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी या नहीं? तो इसका उत्तर है कि देश के दूसरे राज्यो जैसी राजस्थान, पंजाब, यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों में हर दिन की तरह ही बैंक खुलेंगे और सारा कामकाज होगा।
मिजोरम में नए साल की पूर्व संध्या पर छुट्टी
मिजोरम में 31 दिसंबर को नए साल की पूर्व संध्या के मौके पर बैंकों की छुट्टी होगी। इस दौरान बैंकिंग सेवाओं से जुड़े कामकाज अगले कार्य दिवस पर ही पूरे हो पाएंगे।
ऑनलाइन बैंकिंग का करें इस्तेमाल
मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद होने के कारण आरबीआई ने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। छुट्टी के कारण कैश निकासी, चेक क्लियरेंस और अन्य बैंकिंग सेवाएं 1 जनवरी 2025 से ही हो पाएगी।