सिर्फ 10 हजार रूपये देकर ऐसे घर ला सकते है New Bajaj Pulsar 125, माइलेज 55KM तक

New Bajaj Pulsar 125: अगर आप शानदार माइलेज और परफॉर्मेंस के साथ अपने बजट में आने वाली बाइक ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए New Bajaj Pulsar 125 लेकर आए है। इसमें आपको 124.2 सीसी का इंजन और मिलेगा।

सिर्फ 10 हजार रूपये देकर ऐसे घर ला सकते है New Bajaj Pulsar 125, माइलेज 55KM तक

By Team Janata Times 24

Published on:

11:10 PM
Follow Us

New Bajaj Pulsar 125 EMI Plan: नए साल में ऐसी बाइक घर लाना चाहते है जो ऑफिस वर्क के अप डाउन और डेली उसे की काम आए तो उसके लिए बजाज की पल्सर 125 सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा। वैसे तो इस बाइक की कीमत ₹80000 से ज्यादा है लेकिन आप इसे ₹10000 की डाउन पेमेंट पर अपनी बना सकते हैं। चलो आज आपको इस बाइक की EMI के बारे में पूरा हिसाब किताब बताता हूं।

कैसी है बाइक की परफॉर्मेंस?

इस बाइक को आप सड़क या कच्चे रास्ते दोनों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। दोनों जगह ही अच्छी परफॉर्मेंस देने के लिए इसमें 124.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन इस्तेमाल हुआ है। यह इंजन 11.01 पीएस की पावर देता है और 10.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही माइलेज की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल में यह करीबन 50 किलोमीटर से ज्यादा तक आराम से चल सकती है।

बजाज पल्सर 125 की कीमत और EMI

इस दमदार लुक वाली बाइक की एक्स शोरूम कीमत इंडियन मार्केट में लगभग 83,846 रुपए के आसपास है। इस बाइक को खरीदने के लिए आपको ₹10,000 का डाउन पेमेंट करना है उसके बाद बाकी बचे 73,846 रुपए का अगले 3 साल के लिए बैंक से लोन बनवा लेना है जिसके लिए आपको हर महीने 9.7% ब्याज पर किस्त जमा करनी होगी। यह EMI 36 महीना की रहेगी जिसमें आपको हर महीने ₹2,791 रुपए की इंस्टॉलमेंट चुकानी है।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment