February 2025 Bank Holidays: फरवरी का महीना शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और अगर आप बैंक से जुड़े किसी काम की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। फरवरी 2025 में बैंकों की कुल 14 छुट्टियां होने वाली हैं, जिनमें वीकेंड हॉलीडे यानी शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी राज्यों के लिए बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट देखने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है कि बैंकों की छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग होती हैं।
फरवरी 2025 में बैंक छुट्टियों की लिस्ट
फरवरी महीने में बैंक अलग-अलग राज्यों में त्योहारों और क्षेत्रीय आयोजनों को देखते हुए बैंक बंद रहने वाले हैं। महीने की शुरुआत 2 फरवरी को रविवार की छुट्टी से होती है। इसके अलावा 3 फरवरी को अगरतला में सरस्वती पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे। 8 और 9 फरवरी को दूसरे शनिवार और रविवार की छुट्टियां पड़ेंगी। चेन्नई में 11 फरवरी को थाई पोसम, शिमला में 12 फरवरी को गुरु रविदास जयंती और इम्फाल में 15 फरवरी को लुई-नगाई-नी के कारण बैंक बंद रहेंगे। 16 फरवरी को फिर से रविवार की छुट्टी होगी।
19 फरवरी को महाराष्ट्र के बेलापुर, मुंबई और नागपुर में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे। 20 फरवरी को आईजौल और इटानगर में राज्य दिवस मनाया जाएगा, जिसकी वजह से यहां छुट्टी होगी। 22 फरवरी को चौथे शनिवार और 23 फरवरी को रविवार को अवकाश रहेगा। पूरे भारत में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। महीने का समापन 28 फरवरी को गंगटोक में लोसर त्योहार की छुट्टी के साथ होगा।
छुट्टी के दिन ऐसे निपटा सकते हैं काम
जिस दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी उसे दिन ग्राहकों का कोई भी बैंकिंग से जुड़ा काम-काज ठप नहीं हो इस वजह से लगभग सभी बैंक इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई सेवाएं देते हैं जिससे आप छुट्टी के दिन भी अपने सभी काम घर बैठे निपटा सकते हैं।