Delhi New CM: कौन बनेगा नया मुख्यमंत्री? बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद नए मुख्यमंत्री को लेकर इन नेताओं के नाम सबसे आगे

Delhi New CM: दिल्ली के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट को आए कुछ ही दिन हुए है कि अब नए मुख्यमंत्री को लेकर चचाई तेज हो गई है।

By Prithavi Raj

Published on:

11:42 AM
Follow Us

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। इस शानदार जीत के बाद अब पार्टी के भीतर मुख्यमंत्री पद के लिए नामों पर चर्चा तेज हो गई है। रविवार को इसी सिलसिले में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच अहम बैठक हुई। इस बैठक में दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री को लेकर संभावित नामों पर चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री पद के लिए आगे आए कई नाम

बीजेपी ने इस बार दिल्ली में सभी वर्गों और समुदायों के बीच मजबूत पकड़ बनाई है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री पद के लिए संभावित उम्मीदवारों की सूची लंबी हो गई है। पार्टी के भीतर जिन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, उनमें जाट समुदाय के प्रभावशाली नेता प्रवेश वर्मा सबसे आगे माने जा रहे हैं। प्रवेश वर्मा ने इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराया है, जिससे उनकी दावेदारी और मजबूत हो गई है। इसके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतीश उपाध्याय, विजेंद्र गुप्ता, आशीष सूद और पवन शर्मा के नाम भी चर्चा में हैं।

अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी चौंकाने वाला फैसला संभव?

अगर पिछले कुछ महीनों के घटनाक्रम पर नजर डालें, तो बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद के चयन में चौंकाने वाले फैसले किए हैं। मध्य प्रदेश में मोहन यादव, राजस्थान में भजनलाल शर्मा, और ओडिशा में मोहन चरण माझी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला चौंकाने वाला था। ऐसे में दिल्ली में भी बीजेपी कोई बड़ा और अप्रत्याशित निर्णय ले सकती है।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment