REET Admit Card 2025: राजस्थान रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड कल या परसो होंगे जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड 

Rajasthan REET Admit card 2024-25: राजस्थान रीट परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड कल 20 फरवरी 2025 या परसो 21 फरवरी 2025 को जारी किए जाएंगे। जैसे ही एडमिट कार्ड जारी होंगे उसके बाद परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या reet2024.co.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।  

By Ashu Choudhary

Updated on:

12:15 PM
Follow Us

REET Admit Card 2025: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) का आयोजन 27 फरवरी को 2 शिफ्टों में और 28 फरवरी को 1 शिफ्ट में करवाया जाएगा। वही इस परीक्षा के एडमिट कार्ड कल 20 फरवरी 2025 या 21 फरवरी 2025 को जारी किए जाने की संभावना है। इस बीच बहुत ही बड़ी खबर यह है कि 90000 अभ्यर्थियों को इस बार गृह जिला नहीं मिल पाएगा।  हालांकि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बहुत ही ज्यादा प्रयास किए गए हैं ताकि उनको गृह जिला ही मिल सके। इसके अलावा पहली बार इस परीक्षा के एडमिट कार्ड में क्यूआर कोड दिया हुआ होगा। इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर पहुंचते समय परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र पर लगाई गई फोटो का मिलान करने के लिए फेस रिकग्निशन किया जाएगा।  

रीट परीक्षा पास करने के लिए मिनिमम पासिंग मार्क्स 

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा REET में पास होने के लिए सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को कम से कम 60% अंक लाना बहुत ही जरूरी है। लेकिन कुछ ऐसी श्रेणी है जिनको न्यूनतम उतरन अंकों की छूट भी दी गई है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के सचिव एवं रीट समन्वयक महेंद्र कुमार शर्मा की ओर से जानकारी के तहत बताया है कि आदिवासी बहुल क्षेत्र (टीएसपी) श्रेणी में रहने वाले अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों और सहरिया जनजाति उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए 36% अंक ही लाने होंगे।

इसके अलावा वही  अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा श्रेणी, अति पिछड़ा श्रेणी, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को 55% अंक लाना अनिवार्य होगा। सभी श्रेणियों की विधवा, परित्यक्ता महिला और पूर्व सैनिकों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 50% निर्धारित किए गए हैं। यह मानदंड सुनिश्चित करता है कि विशेष परिस्थितियों वाले उम्मीदवारों को अवसर मिले और वे चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकें।

राजस्थान रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। 
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर रीट 2025 एडमिट कार्ड लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद लॉगिन करें और सबमिट करके अपने क्रेडेंशियल डिटेल दर्ज करें।
  • जैसे ही लॉगिन करके क्रेडेंशियल डिटेल दर्ज करेंगे आप की स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
  • अब आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके सुरक्षित प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं।

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment