होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए काचीगुड़ा-मदार जंक्शन स्पेशल ट्रेन, रानी कमलापति होकर गुजरेगी

होली त्योहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यात्री भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेल प्रशासन ने काचीगुड़ा-मदार जंक्शन-काचीगुड़ा होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है

By Prithavi Raj

Published on:

2:08 PM

भोपाल। होली के त्योहार को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक खास कदम उठाया है। रेलवे प्रशासन ने काचीगुड़ा से मदार जंक्शन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जो रानी कमलापति स्टेशन सहित कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी। यह स्पेशल ट्रेन दो-दो ट्रिप के लिए चलाई जाएगी, जिससे त्योहार के दौरान यात्रियों को राहत मिल सके।

कब चलेगी काचीगुड़ा-अजमेर स्पेशल ट्रेन?

होली स्पेशल ट्रेन 07701 काचीगुड़ा-अजमेर 11 और 16 मार्च 2025 को रात 11:30 बजे काचीगुड़ा से रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन रात 10:45 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी और वहां से आगे बढ़ते हुए तीसरे दिन दोपहर 12:50 बजे मदार जंक्शन पहुंचेगी।

वहीं 07702 मदार जंक्शन-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन 13 और 18 मार्च 2025 को शाम 4:05 बजे मदार जंक्शन से रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 5:00 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी और तीसरे दिन तड़के 4:00 बजे काचीगुड़ा स्टेशन पहुंचेगी।

किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी यह ट्रेन?

यह स्पेशल ट्रेन मलकाजगिरि, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, मुडकहेड़, नांदेड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशीम, अकोला जंक्शन, शेगाँव, मलकापुर, बुरहानपुर, खंडवा, रानी कमलापति, सीहोर, उज्जैन, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद और अजमेर स्टेशनों पर ठहरेगी।

कोच की व्यवस्था और यात्री सुविधाएं

रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा है। ट्रेन में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (इकोनॉमी), 3 शयनयान श्रेणी और 2 जनरेटर कार होंगे। यात्री ट्रेन के ठहराव और अन्य जानकारी के लिए रेल मदद 139 या NTES ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment