भोपाल। शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 18 वर्षीय युवक साद खान ने महज इसलिए फांसी लगाकर जान दे दी क्योंकि उसके पिता आर्थिक तंगी के कारण उसे नया मोबाइल नहीं दिला सके। इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है, वहीं पिता सईद खान सदमे में हैं और बदहवास हालत में हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हर संभव पहलुओं पर नजर रखी जा रही है।
नया मोबाइल न मिलने से था नाराज, पिता ने आर्थिक तंगी का दिया था हवाला
मृतक साद खान ऐशबाग इलाके की ओकाफ कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था। उसने हाल ही में 12वीं पास की थी, लेकिन अभी कॉलेज में दाखिला नहीं लिया था। बीते कुछ दिनों से उसका मोबाइल चार्ज नहीं हो रहा था। जब उसने इसे दुकान पर दिखाया तो मैकेनिक ने चार्जिंग प्वाइंट के साथ अन्य गड़बड़ियों की बात कही और मरम्मत का लंबा खर्च बताया।
इसके बाद साद ने अपने पिता से मोबाइल ठीक कराने या नया मोबाइल दिलाने की जिद की। पिता सईद खान, जो पेशे से ऑटो चालक हैं, ने आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि अभी ईद का त्यौहार भी नजदीक है, ऐसे में वह तत्काल नया मोबाइल नहीं दिला सकते। उन्होंने बेटे को कुछ दिन इंतजार करने को कहा और आश्वासन दिया कि जब स्थिति ठीक होगी तो नया मोबाइल दिलवा देंगे।
लेकिन साद अपनी बात पर अड़ा रहा और यह बात उसके दिल में घर कर गई।
सुबह सेहरी के बाद उड़ाई पतंग, फिर उठाया खौफनाक कदम
परिजनों के मुताबिक, गुरुवार की सुबह साद ने परिवार के साथ बैठकर सेहरी की और फिर छत पर जाकर पतंग उड़ाई। वह सामान्य लग रहा था और किसी को अंदाजा भी नहीं था कि वह इस तरह का कदम उठाने जा रहा है।
थोड़ी देर बाद वह अपने कमरे में चला गया। जब काफी देर तक बाहर नहीं आया तो परिजनों ने उसे आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब घरवाले उसे देखने पहुंचे तो वह किचन में फंदे पर लटका मिला। यह देखते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पिता सदमे में, किसी से नहीं कर पा रहे बात
युवक की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पिता सईद खान अपने जवान बेटे की मौत से इस कदर टूट चुके हैं कि वे किसी से बात तक नहीं कर पा रहे हैं। उनकी हालत बेहद बदहवास बनी हुई है।
पुलिस ने प्राथमिक जांच में इसे निजी कारणों से आत्महत्या का मामला माना है, लेकिन अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या साद किसी और मानसिक तनाव या किसी और वजह से परेशान था।