लखनऊ। उत्तर प्रदेश के काकोरी के पानखेड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक सिपाही ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर दो युवकों की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने इस डबल मर्डर का खुलासा करते हुए सिपाही और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना बीते शुक्रवार रात की है, जब बरकताबाद से खुर्रमपुर जाने वाली सड़क पर नगवा पुल के पास दो युवकों की हत्या कर दी गई। मारे गए युवकों की पहचान पानखेड़ा गांव के रोहित और मनोज के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि इस वारदात के पीछे पुलिस में तैनात सिपाही महेंद्र और उसकी पत्नी अंकिता की साजिश थी।
महेंद्र 2018 में पुलिस में भर्ती हुआ था और फिलहाल लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में तैनात था। उसकी शादी 2021 में बरकताबाद निवासी अंकिता से हुई थी। लेकिन शादी से पहले अंकिता का मनोज के साथ प्रेम संबंध था। शादी के बाद भी दोनों के बीच बातचीत जारी थी। जब 24 दिसंबर को इस बात की भनक महेंद्र को लगी, तो उसने अपनी पत्नी को मनोज से दूरी बनाने के लिए कहा। इस पर अंकिता ने पति को साथ रखने और मनोज को रास्ते से हटाने का फैसला किया।
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
21 मार्च को अंकिता ने मनोज को करीब 35 बार फोन कर बरकताबाद पुलिया के पास बुलाया। मनोज अपने दोस्त रोहित के साथ वहां पहुंचा। लेकिन उसे इस बात की खबर नहीं थी कि घात लगाए बैठे महेंद्र और उसके तीन साथी उसकी मौत का इंतजार कर रहे हैं।
जैसे ही मनोज और रोहित मौके पर पहुंचे, महेंद्र और उसके दोस्तों ने उन पर हमला कर दिया। पहले लाठियों से पीटा, फिर हसियानुमा चाकू से उन पर ताबड़तोड़ वार किए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की जांच में ऐसे खुला पूरा मामला
पुलिस ने जब मनोज की कॉल डिटेल खंगाली, तो अंकिता के पास से मिले मोबाइल और एक फर्जी सिम कार्ड से पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया। इसके बाद पुलिस ने महेंद्र और अंकिता को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पश्चिम, विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार और मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने सिपाही महेंद्र और उसकी पत्नी अंकिता को रविवार को जेल भेज दिया।