पिछले कुछ दिनों से बिहार समेत पूरे देश में मौसम के साथ-साथ बाजार में भी हलचल मची हुई है। खासकर पटना के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। अचानक आई इस तेजी ने आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ निवेशकों को भी चौंका दिया है। अप्रैल के शुरुआती दिनों में जहां सोना स्थिर था, वहीं अब वह अपने रिकॉर्ड स्तर को पार कर चुका है।
सोने की कीमतों में दो दिन में ₹5400 का उछाल
पटना सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 8 अप्रैल को करीब ₹88,800 प्रति 10 ग्राम थी। लेकिन महज तीन दिनों में यह बढ़कर ₹94,200 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। यानी दो दिनों में ही 5,400 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त देखने को मिली है। अगर इसमें 3% जीएसटी भी जोड़ दें, तो यह कीमत ₹97,000 के पार पहुंच जाती है।
चांदी की कीमतों में ₹4,500 की छलांग
सिर्फ सोना ही नहीं, बल्कि चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली है। 8 अप्रैल को जहां चांदी ₹89,500 प्रति किलो बिक रही थी, वहीं 11 अप्रैल को यह बढ़कर ₹94,000 प्रति किलो पर पहुंच गई। इसमें जीएसटी जोड़ने के बाद इसकी कीमत करीब ₹96,820 प्रति किलो हो जाती है। पटना के हॉलमार्क चांदी आभूषणों की बिक्री भी ₹92 प्रति ग्राम तक पहुंच चुकी है, जो कुछ दिन पहले तक ₹91 थी।
अभी क्या चल रहे हैं आभूषणों के एक्सचेंज रेट?
अगर आप पुराने आभूषण एक्सचेंज करना चाहते हैं तो भी आपको मौजूदा भाव के अनुसार अच्छी कीमत मिल सकती है। 22 कैरेट सोने के पुराने आभूषण का एक्सचेंज रेट ₹85,200 प्रति 10 ग्राम है, जबकि 18 कैरेट वाले आभूषण ₹71,500 प्रति 10 ग्राम पर एक्सचेंज हो रहे हैं। वहीं चांदी के हॉलमार्क आभूषण ₹89 प्रति ग्राम और बिना हॉलमार्क वाले ₹87 प्रति ग्राम एक्सचेंज किए जा रहे हैं।