Hybrid इंजन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हुई Toyota Camry की 9th जनरेशन, देखें इसकी कीमत और बाकी डिटेल्स

Toyota ने अपनी सबसे ज्यादा कम्फर्टेबल सेडान 9th जनरेशन की Toyota Camry को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इसमें आपको पूरी डिज़ाइन ही बदली हुई मिलेगी। इसमें क्या बदलाव ...

New Toyota Camry

By Team Janata Times 24

Published on:

12:11 PM
Follow Us

Toyota ने अपनी सबसे ज्यादा कम्फर्टेबल सेडान 9th जनरेशन की Toyota Camry को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इसमें आपको पूरी डिज़ाइन ही बदली हुई मिलेगी। इसमें क्या बदलाव हुए और कौनसा इंजन दिया है सब जानते है।

टोयोटा कैमरी अपने बेहतरीन डिजाइन, परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स के लिए जानी जाती है। नई जनरेशन कैमरी पहले से ज्यादा अपीलिंग और फीचर-लोडेड है। आइए डिटेल से जानते हैं इसके डिजाइन, इंटीरियर, परफॉर्मेंस और अन्य खासियतों के बारे में।

Toyota Camry की शार्प और स्पोर्टी डिजाइन

नई कैमरी का एक्सटीरियर पहले से ज्यादा शार्प और स्पोर्टी है। फ्रंट प्रोफाइल को शार्प रखा गया है जिससे यह और अट्रैक्टिव दिखती है। साइड प्रोफाइल में 18 इंच के मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स इसे प्रीमियम लुक देते हैं। यह एक हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल (HEV) है इसलिए यहां HEV बैजिंग भी दी गई है। साइड बॉडी लाइन्स को पहले से ज्यादा शार्प बनाया गया है।

पीछे की तरफ सी-शेप हाइलाइट्स के साथ नए टेल लैंप्स और रैप-अराउंड डिजाइन इसे और खास बनाते हैं। क्रोम एक्सेंट्स और स्पोर्टी बंपर इसकी प्रीमियम अपील को और बढ़ाते हैं। रियर में एक बड़ा बूट स्पेस दिया गया है जो लम्बे टूर के लिए काफी यूजफुल है। हालांकि इसमें इलेक्ट्रिक टेलगेट नहीं है और इसे मैन्युअली बंद करना पड़ता है।

Toyota Camry का इंटीरियर

कैमरी का इंटीरियर पहले से ज्यादा लग्ज़री और आरामदायक है। इसमें टैन कलर का इंटीरियर दिया गया है जो डैशबोर्ड और सीट्स पर भी नज़र आता है। डैशबोर्ड का डिज़ाइन स्ट्रीमलाइन है जिसमें फंक्शनल एसी वेंट्स और सॉफ्ट-टच मटेरियल को काम में लिया गया है।

12.3 इंच की बड़ी टचस्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे मॉडर्न फीचर्स जोड़े गए है। वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ-साथ ड्राइव मोड्स (इको, नॉर्मल, स्पोर्ट और ई-मोड) इसे हर प्रकार की ड्राइविंग के लिए परफेक्ट बनाते हैं। वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और होल्ड फंक्शन जैसे फीचर्स भी साथ में ऐड किए है।

रियर सीट कंफर्ट और फीचर्स

रियर सीट्स बैठने के लिए बेहद आरामदायक बनाई है। शफिशिएंट लेग रूम और हेड रूम इसे लंबी यात्राओं के लिए और ज्यादा बेहतर बनाते हैं। रियर पैसेंजर्स के लिए इंडिविजुअल एसी वेंट्स, दो टाइप-सी पोर्ट्स और इंफोटेनमेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सीट रिक्लाइन एंगल और विंडो शेड्स को भी रियर सीट से ही एडजस्ट किया जा सकता है।

ऐसे और प्रीमियम बनाने के लिए बॉस मोड की सुविधा भी दी है जिससे लेफ्ट साइड पर बैठने वाले पैसेंजर आगे की सीट को स्लाइड और रिक्लाइन कर सकते हैं। कप होल्डर्स, सीट बैक पॉकेट्स और सिंगल पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं भी मिलने वाली हैं।

सेफ्टी के लिए इसमें ADAS दिया है और साथ में 9 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा और पार्किंग सेंसर भी मिलेगा।

पावरफुल हाइब्रिड इंजन

नई कैमरी में 2.5 लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 230 एचपी की कंबाइंड पावर देता है। यह इंजन 187 पीएस की पावर और 221 Nm का टॉर्क पैदा करता है। हाइब्रिड सिस्टम इसे बेहतरीन परफॉर्मेंस और माइलेज का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बनाता है।

साथ ही में इसमें 251.6 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी दी है और इस बैटरी के साथ में लगी हुई मोटर 208 Nm का टॉर्क देती है। अगर माइलेज की बात करे तो यह एक लीटर पेट्रोल में 25.49 किलोमीटर निकाल सकती है।

एक्स्ट्रा फीचर्स

टोयोटा कैमरी में ऑटो-डिमिंग IRVM, प्राइवेसी शेड्स और सॉफिस्टिकेटेड साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह कार पहले से ज्यादा फीचर-लोडेड है और इसमें हर छोटी-बड़ी जरूरत का ध्यान रखा गया है।

Toyota Camry Price in India

टोयोटा की न्यू जनरेशन कैमरी को इंडिया में 48 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया जो इसकी एक्स शोरूम प्राइस है। यह इंडिया में साल के आखिर में लॉन्च हुई है लेकिन इंटरनेशनल मार्केट में यह पहले से ही मौजूद है।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment