100KM की टॉप स्पीड के साथ 4 जनवरी को लॉन्च होगा साल का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर

2025 Ather 450: नए साल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स लॉन्च होने शुरू हो गए हैं तो इसमें ऑटोमोबाइल सेक्टर अभी कहां पीछे रहने वाला है। इसलिए 4 जनवरी को एथर एनर्जीका नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने वाला है।

100KM की टॉप स्पीड के साथ 4 जनवरी को लॉन्च होगा साल का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर

By Team Janata Times 24

Published on:

7:34 PM
Follow Us

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में नए साल की पहली लॉन्चिंग एथर एनर्जी की तरफ से होने वाली है। यह टू-व्हीलर कंपनी 4 जनवरी को अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करके साल का पहला लॉन्च होने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बन जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि यह 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है। यह एथर एनर्जी का अब तक का सबसे पॉपुलर मॉडल है जिसका लंबे टाइम से इंतजार किया जा रहा है।

कंपनी ने शेयर किया वीडियो

एथर के सीईओ और को-फाउंडर तरुण मेहता ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर स्कूटर को लॉन्च करने से जुड़ी डिटेल शेयर की। कंपनी ने लगभग 1 हफ्ते पहले नए स्कूटर को लेकर प्रमोशन वीडियो भी निकाला है, जिसमें दिखाया गया है कि एक रेस ट्रैक पर एक स्कूटर को 160cc मोटरसाइकिल और 125cc स्कूटर को मिलाकर दो ICE व्हीकल के साथ कंपटीशन करते हुए दिखाया है। इससे यह बात सामने आ रही है कि 450X की परफॉर्मेंस में सुधार देखने को मिलने वाला है।

इस बार बढ़ सकती है टॉप स्पीड

एथर 450X स्कूटर को लेकर सभी की उम्मीदें हैं कि इसकी टॉप स्पीड बढ़कर 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है जो 450 अपेक्स के बराबरी करेगा। फिलहाल इसका मौजूदा वर्जन सिर्फ 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चलता है।

इसके साथ ही इसकी बैटरी रेंज भी बढ़ाने की उम्मीदें हैं। इसकी फिलहाल बैटरी रेंज 90 किलोमीटर है जिसे बढ़ाकर 110 किलोमीटर तक कर सकते हैं।

मिलेगा एथरस्टैक 6 सॉफ्टवेयर

एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए नया सॉफ्टवेयर एथरस्टैक 6 और कुछ दूसरे सॉफ़्टवेयर अपडेट शामिल किए जा रहे हैं। इन अपडेट्स के कारण स्कूटर की कीमत में भी बढ़ोतरी होगी। जनवरी 2025 से एथर स्कूटर्स की कीमत करीब 5,000 रुपये बढ़ जाएगी।

फिलहाल एथर 450X स्कूटर की कीमत 1.40 लाख रुपये (2.9kWh बैटरी और बिना प्रो पैक) से शुरू होती है और 1.75 लाख रुपये (3.7kWh बैटरी और प्रो पैक के साथ) तक जाती है। भारत में इसका मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक, बजाज चेतक, और टीवीएस आईक्यूब जैसे स्कूटरों से होता है।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment