ऑटो मार्केट में बजाज ने अपने नए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर को Bajaj GoGo Electric 3-Wheeler के नाम से पेश किया है। अच्छी बात यह है कि इस ई-ऑटोरिक्शा में 9 kWh और 12 kWh बैटरी पैक के दो ऑप्शन दिए गए हैं। इनमे से आप यूजर्स जरूरत के अनुसार मॉडल चुन सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा में कौन-कौन से फीचर्स रहने वाले हैं चलिए जानते हैं।
दमदार बैटरी और पावरफुल मोटर के साथ शानदार रेंज
खासतौर पर बजाज गोगो P7012 सबसे टॉप मॉडल में 12 kWh का दमदार बैटरी पैक दिया गया है। इसे 7.7 BHP की पावर और 36 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने वाली एक इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। यह गाड़ी एक बार फुल चार्ज होने पर 251 किलोमीटर तक की लंबी रेंज देने में सक्षम है।
दूसरी बात बजाज गोगो P7012 इलेक्ट्रिक ऑटोरिक्शा में इको, पावर, क्लाइम्ब और पार्क असिस्ट चार अलग-अलग ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। यह थ्री-व्हीलर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आता है। इसके अलावा इस गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी रखा गया है, जिससे खराब सड़कों पर भी इसे आसानी से चलाया जा सकता है।
फीचर्स में भी जबरदस्त
बजाज गोगो इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर P7012 में कई एडवांस और सेफ्टी फीचर्स भी जोड़े गए हैं। इसमें फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर ट्विन-शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप दिया गया है, जिससे खराब सड़कों पर भी सफर आसान होता है। इसके अलावा इसमें एंटी-रोल डिटेक्शन, ऑटो हजार्ड लाइटिंग, एलईडी हेडलैंप, हिल होल्ड असिस्ट और 2-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जैसे हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं। डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी टाइप-ए चार्जिंग पोर्ट भी इसमें मौजूद हैं।
5 साल की बैटरी वारंटी और किफायती कीमत
बजाज गोगो इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर को खासतौर पर मीडिल क्लास ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह ऑटो सिर्फ कम खर्च में चलने वाला ही नहीं बल्कि पर्यावरण के लिए भी सही है। कंपनी इस ई-ऑटोरिक्शा की बैटरी पर 5 साल की लंबी वारंटी भी दे रही है। अगर इसकी एक्स-शोरूम कीमत की बात करे तो 3.26 लाख रुपये से लेकर 3.83 लाख रुपये के बीच है।