Hero Splendor को टक्कर देने वाली Honda Shine 100 बाइक को सिर्फ 10 हजार रुपए में घर लाए

Honda Shine 100: इस साल के खत्म होने से पहले अगर नयी बाइक खरीदने की सोच रहे हो तो आपको Honda की तरफ से आने वाली Honda Shine 100 पर ...

Honda Shine 100

By Team Janata Times 24

Published on:

12:51 PM
Follow Us

Honda Shine 100: इस साल के खत्म होने से पहले अगर नयी बाइक खरीदने की सोच रहे हो तो आपको Honda की तरफ से आने वाली Honda Shine 100 पर जरूर ध्यान देना चाहिए। इस काम बजट की बाइक में आपको तगड़ी परफॉरमेंस, माइलेज और प्रीमियम फीचर्स मिलने वाले है। हीरो की स्प्लेंडर के बाद यह सबसे पॉपुलर बाइक्स की लिस्ट में आती है।

Honda Shine 100 का दमदार इंजन

अगर इस बाइक के इंजन की बात करे तो इसमें बेहतरीन परफॉरमेंस देने वाला 98.98 CC का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी का इंजन मिल जाएगा। यह दमदार इंजन 7.38 पीएस की अधिकतम पावर मिलेगी जो 5.05 एनएम का टॉर्क पैदा करेगा। साथ ही में 4 स्पीड गियर बॉक्स डाला गया है।

Honda Shine 100 बाइक माइलेज के मामले में आपको कभी निराश नहीं करने वाली है। अगर आप इसमें 1 लीटर पेट्रोल भरवाते है तो इससे लगभग 55 किलोमीटर आसानी से निकाल सकते है।

Honda Shine 100 के फीचर्स

इस बाइक की खास बात यह है कि काम बजट के बावजूद इसमें इतने सारे प्रीमियम फीचर्स मिल जाएंगे जो आपके बहुत काम आने वाले है। इसके फीचर्स की लिस्ट में एलॉय व्हील्स, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड कट ऑफ, इलेक्ट्रिक स्टार्ट जैसे फीचर्स शामिल है।

Honda Shine 100 की कीमत और फाइनेंस प्लान

होंडा शाइन 100 बाइक की कीमत की बात करें तो यह इंडियन मार्केट में बहुत कम पैसों में खरीदने को मिल जाएगी। इसकी कीमत हीरो की स्प्लेंडर बाइक से भी काम है जो परफॉर्मेंस में भी उसे टक्कर देती है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 77249 रुपए है।

इस बाइक को अगर आप फाइनेंस प्लान पर लेना चाहते हैं तो बिल्कुल कम कि तो और डाउन पेमेंट में आप इस घर ला सकते हैं। इसे खरीदने टाइम आपको ₹10000 की डाउन पेमेंट देनी होगी और बची हुई अमाउंट की किस्ते बना दी जाएगी जिसे 2 साल की भीतर 10% इंटरेस्ट के हिसाब से चुकानी होगी। हर महीने आपको 3362 रुपए की आसान सी ईएमआई किस्त भरनी होगी।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment