साल 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनी हुंडई क्रेटा, कीमत 11 लाख से शुरू, यहां जानें फीचर्स

हुंडई क्रेटा अपनी बेहतरीन फीचर्स और परफॉर्मेंस की वजह से मार्केट में अभी तक आ चुकी सभी SUV को पछाड़कर नंबर वन बन गई है। हर चीज में इसने अपने ...

हुंडई क्रेटा

By Team Janata Times 24

Published on:

10:36 PM
Follow Us

हुंडई क्रेटा अपनी बेहतरीन फीचर्स और परफॉर्मेंस की वजह से मार्केट में अभी तक आ चुकी सभी SUV को पछाड़कर नंबर वन बन गई है। हर चीज में इसने अपने सभी ग्राहकों का भरोसा कायम रखा है और उनका दिल जीत है। 

हुंडई क्रेटा भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन फीचर्स और शानदार डिजाइन के लिए काफी पॉपुलर है। इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक कर लॉन्च हो रही है लेकिन एसयूवी में हुंडई की केट ने अपनी अलग ही पहचान बना ली है। इस कार के आगे मारुति सुजुकी और किआ के साथ-साथ टोयोटा जैसी कंपनियों की भी कुछ नहीं चलती।

शानदार परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी

मार्केट में हुंडई क्रेटा 1.5 लीटर इंजन के तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च हुई थी। इसमें हमें डीजल इंजन, टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन और नेचरली स्पिरिटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। यह इंजन 113 पीएस और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। साथ में इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियर और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर भी लगाए हैं। इस कर की माइलेज की बात करें तो आपको लगभग 19.1 किलोमीटर का माइलेज देखने को मिलेगा।

हुंडई क्रेटा में मिलने वाले कलर ऑप्शन

हुंडई क्रेटा एसयूवी में मिलने वाले कलर ऑप्शन को देखा जाए तो इसमें अबायस ब्लैक, रोबस्ट एमरेल्ड पर्ल, एटलस व्हाइट टाइटन ग्रे और रेंजर खाकी दिए हैं।

हुंडई क्रेटा का इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन

नई हुंडई क्रेटा का एक्सटीरियर डिजाइन पहले से ज्यादा मॉडर्न और अट्रैक्टिव है। इसका फ्रंट फेसिया और नई हेडलाइट लेआउट काफी यूनिक दिखते हैं। ड्यूल-टोन एक्सटीरियर्स इसे क्लासी लुक देते हैं खासकर ब्लैक और सिल्वर का कॉम्बिनेशन काफी पसंद आया। इसके अलावा इस सेगमेंट से ऊपर की कारों में मिलने वाले सीक्वेंशियल इंडिकेटर्स भी अब इसमें जोड़े गए हैं जो इसे और प्रीमियम बनाते हैं।

इंटीरियर्स की बात करें तो इसका डैशबोर्ड लेआउट एकदम क्लीन होने के साथ-साथ बहुत ज्यादा यूज़फुल है। हालांकि कुछ लोगों को स्क्रीन और डायल्स की पोजिशन थोड़ी कम कंफर्टेबल लगी। बड़े पैनोरमिक सनरूफ के लिए मौजूद सनशेड गर्मी को बाहर रखने में प्रभावी है। वेंटिलेटेड सीट्स भी लंबे सफर के दौरान शानदार आराम देती हैं।

हुंडई क्रेटा के एडवांस फीचर्स

इसके अंदर मिलने वाले 360-डिग्री कैमरा और 3डी व्यू जैसे फीचर्स संकरी जगहों पर पार्क करना आसान बनाते हैं। ब्लाइंड स्पॉट डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में इंटीग्रेटेड है जो इंडिकेटर के हिसाब से एक्टिवेट होता है। हालांकि एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के कुछ फंक्शन जैसे फ्रंट कोलिशन डिटेक्शन सिटी में ड्राइव करते समय थोड़े परेशान कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि आप इन्हें मैन्युअली बंद कर सकते हैं और यह डिफॉल्ट पर रीसेट नहीं होते।

अगर आप भी इस फीचर्स से SUV को अपने घर लाने की सोच रहे हैं तो उससे पहले इसकी प्राइस भी जरूर चेककर ले। हुंडई क्रेटा की एक्स शोरूम प्राइस 13.24 लख रुपए से शुरू होती है जो ज्यादा से ज्यादा 24.37 लाख तक जाती है।

कुछ खामियां जो हुंडई क्रेटा को और भी बेहतर बनाएगी

हालांकि क्रेटा कई शानदार फीचर्स से लैस है लेकिन इसमें कुछ सुधार की जरूरत है। इसमें दिए गए प्लास्टिक बटन की क्वालिटी बेहतर हो सकती थी। फ्रंट पैसेंजर सीट की हाइट एडजस्ट की कमी एक और कमी है। हल्के रंग की सीटें दिखने में खूबसूरत हैं लेकिन जल्दी गंदी हो जाती हैं।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment