मारुती लेकर आ रही है सिंगल चार्ज में 500Km चलने वाली Maruti e Vitara, किफायती कीमत में ढेर सारे फीचर्स

मारुति जल्द ही इंडियन मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक कार ई विटारा को उतारने वाली है। एक बार चार्ज करने पर यह कार 500 किलोमीटर से ज्यादा आराम से चलेगी।

By Ramsawrup Tard

Published on:

5:29 PM
Follow Us

मारुति के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर कि कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक मार्केट में भी अपनी कदम जमाने वाली है। देश की सबसे बड़ी गाड़ी बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti e Vitara लेकर आ रही है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ बड़ी बैटरी मिलेगी जिसे एक बार चार्ज करके करीबन 500 किलोमीटर की रेंज देने वाली है। मारुति ई विटारा को इंडिया में कब लांच किया जाएगा और इसके क्या-क्या फीचर्स रहने वाले हैं, सब के बारे में हमने नीचे डिटेल में बात की है।

इंडिया में कब लांच होगी Maruti e Vitara

मारुति इलेक्ट्रिक विटारा को इंडिया में 2025 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसकी लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कोई भी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन अंदाज़ लगे तो यह इंडियन मार्केट में मार्च 2025 के आसपास देखने को मिल सकती है। इसकी कीमत 17 लाख रूपये से शुरू होकर 25 लाख रूपये के बीच हो सकती है।

बैटरी और रेंज की डिटेल

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 49kWh और 61kWh के दो बैट्री पैक के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके 61kWh वाले वेरिएंट को एक चार्ज करने पर 500 किलोमीटर की रेंज देगा।

कार की पावर और परफॉर्मेंस

Maruti e Vitara की पावर की बात की जाए तो बैटरी पैक के हिसाब से गाड़ी की पावर अलग-अलग रहने वाली है। इसमें फ्रंट एक्सल पर सिंगल मोटर वाली 49kWh बैटरी 144hp का पावर जेनरेट करती है। इसका इस्तेमाल हम रोज़मर्रा के कामों के लिए कर सकते हैं। वहीं सिंगल-मोटर वाली बड़ी 61kWh बैटरी पैक 174hp तक का पावर आउटपुट देती है। यह वाला पैक थोड़ी ज़्यादा ताकत और दूरी तय करने में मदद करता है। ये दोनों वर्जन 189Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं।

अगर किसी को हर तरह के मौसम और रास्तों पर चलने वाली दमदार कार पसंद है तो उसके लिए ई-ऑलग्रिप (AWD) वेरिएंट में रियर एक्सल पर 65hp का एक एक्स्ट्रा मोटर जुड़ जाता है, जिससे कुल पावर आउटपुट बढ़कर 184hp और टॉर्क 300Nm का हो जाता है।

Ramsawrup Tard

राम को मीडिया इंडस्ट्री में लिखने का पिछले 6 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होंने कंटेंट राइटर की पोस्ट से अपने करियर की शुरुआत की थी अब इस पोर्टल पर टेक और ऑटो सेक्शन के लिए काम कर रहे हैं।

Leave a Comment