New Bajaj Chetak 35 Series: बजाजा ऑटो ने 20 दिसंबर को नई बजाज चेतक 35 सीरीज को इंडिया में लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाता है। इसमें 3.5 kWh की बैटरी लगाई गयी है। पूरी सीरीज अलग-अलग अपग्रेड से लैस है। इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा रेंज मिलने वाली है। तो फिर जानते है New Bajaj Chetak 35 Series के फीचर्स के बारे में।
New Bajaj Chetak 35 Series की कीमत
बजाज ने यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया है – चेतक 3502 और चेतक 3501, इसमें चेतक 3502 की कीमत की बात करें तो यह 1.2 लाख रुपए और चेतक 3501 वैरिएंट 1.27 लाख की कीमत के साथ आता है। अगर इसके लॉन्च के बाद कंपटीटर्स तो देखें तो यह सीरीज VS iQube, Ola S1, Ather Rizta और Ampere Nexus से मुकाबला करेगी।
Bajaj Chetak 35 Series में मिलेगी पावरफुल बैटरी
बजाज ऑटो ने इस बात का दावा किया है कि इस सीरीज में 3.5 kWh की अंडर फ्लोर बैटरी का पैक दिया है जिसे 950 वाट के चार्जर की हेल्प से 3 घंटे और 25 मिनट में 80% तक चार्ज कर सकते हैं। वहीं इसकी स्पीड की बात करें तो यह 73 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पड़ती है। एक बार बैटरी को फुल चार्ज करने पर यह है 153 किलोमीटर चलती है इसका दवा हुआ है लेकिन इसकी रियल रेंज 125 किलोमीटर ही है।
इसमें मिलने वाले दूसरे फीचर्स
स्कूटर में 35 लीटर का अंदर सेट स्टोरेज की जगह भी खाली रखी गई है ताकि वहां पर हेलमेट और दूसरी चीजों को आसानी से रख सके। इसमें आपको राइडर और पीछे बैठने वालों के लिए एक लंबी और कंफर्टेबल सीट मिलेगी। साथ ही में आप इको और स्पोर्ट्स मोड दोनों में स्कूटर को चला सकते हैं। आगे की तरफ कलर्ड टीएफटी डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसमें म्यूजिक और कॉल मैनेज करने, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन सुविधा मिलेगी।
यही नहीं इस स्कूटर के डिस्प्ले में आपको रियल टाइम नोटिफिकेशन भी देखने को मिल जाते हैं। आप स्क्रीन से अपने मोबाइल को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इसकी डिजाइन देखें तो इसमें दी शेप का बोनट दिया है जिसमें कोई नट और बोल्ट आगे की तरफ नहीं दिखाई देते।