पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी, 72 लाख किसानों के खाते में इतने रूपये ट्रांसफर

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की 19वीं किस्त आज 24 फरवरी को जारी हो चुकी है। इस योजना में राजस्थान के 72 लाख से भी ज्यादा किसानों को लाभ मिला है।

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

11:05 PM

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: किसानों के लिए आज का दिन बेहद खास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 24 फरवरी, सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी है। इस दौरान वे बिहार के भागलपुर में आयोजित किसान सम्मान समारोह में किसानों को संबोधित भी करेंगे। इस योजना के तहत देशभर के करोड़ों किसानों के बैंक खातों में आर्थिक सहायता राशि भेजी जाएगी।

राजस्थान के 72 लाख किसानों को 1400 करोड़ रुपए मिलेंगे

राजस्थान के 72 लाख से अधिक किसानों को इस बार भी योजना का लाभ मिलेगा। प्रदेश के किसानों के खातों में 1400 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की जाएगी। राज्य में इस योजना के तहत आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि यह समारोह राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान, दुर्गापुरा में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि होंगे।

इसके अलावा जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर भी कृषि विभाग के समन्वय से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इस योजना से जुड़कर लाभान्वित हो सकें।

अब सालाना 9000 रुपए मिलेगी सम्मान निधि

राज्य के किसानों के लिए एक और खुशखबरी यह है कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया है।

अब तक किसानों को पीएम किसान योजना के तहत सालाना 6000 रुपए और राज्य सरकार की योजना के तहत 2000 रुपए अतिरिक्त मिलते थे। लेकिन 2025-26 के बजट में इस राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए कर दिया गया है। यानी अब राजस्थान के किसानों को साल में कुल 9000 रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी।

पीएम किसान की 19वीं किस्त कैसे मिलेगी?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त केंद्र सरकार द्वारा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इसके लिए सरकार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) प्रणाली का उपयोग कर रही है, जिससे किसानों को बिना किसी बिचौलिए के सीधा लाभ मिले।

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके खाते में पैसा आया है या नहीं, तो इसके लिए आप PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment