500 रूपये से कम में मिल रहा 1 शेयर, 1 खरीदने पर कंपनी दे रही 4 बोनस शेयर 

Share Market: जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड अपने इन्वेस्टर को 1 शेयर खरीदने पर कर फ्री बोनस शेयर देने का फैसला लिया है।

500 रूपये से कम में मिल रहा 1 शेयर, 1 खरीदने पर कंपनी दे रही 4 बोनस शेयर 

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

8:04 PM
Follow Us

जिंदल ग्रुप की जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड की तरफ से इन्वेस्टर्स के लिए काफी अच्छी खबर सामने आई है क्योंकि कंपनी की तरफ से 1 शेयर 4 बोनस शेयर देने वाली है। यह फैसला कंपनी की तरफ से पिछले हफ्ते लिया गया था जिसके बाद से शेयरों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

अगर पिछले पांच सालों को देखें तो उसमें जिंदलवर्ल्डवाइड लिमिटेड के शेयरों में कुल 650% की इंक्रीमेंट हुई है। कंपनी के जो शेयर 10 जनवरी 2020 को 62.70 रूपये पर थे, वो 8 जनवरी 2025 को 470.95 रूपये हो गए हैं।

हर शेयर पर मिलेंगे 4 बोनस शेयर

टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। कंपनी ने 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की है, जिसका मतलब है कि हर एक शेयर पर निवेशकों को चार एक्स्ट्रा शेयर मिलेंगे। इस ऐलान के बाद से बाजार में कंपनी के शेयरों में हलचल तेज हो गई है। कंपनी ने बताया है कि यह प्रक्रिया 6 मार्च 2025 तक पूरी कर ली जाएगी। हालांकि अभी तक रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे लेकर जानकारी दी जाएगी।

कंपनी की फाइनेंसियल कंडीशन

जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड ने हालिया तिमाही में अपने वित्तीय प्रदर्शन में जोरदार सुधार दिखाया है। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू 567.59 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 41.83 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 400.20 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही कंपनी का नेट प्रॉफिट भी बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 17.47 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 43.41 प्रतिशत एक्स्ट्रा है।

बाजार में कैसा रहा प्रदर्शन

कंपनी के शेयर बाजार में भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को एनएसई पर कंपनी के शेयर 421 रुपये के स्तर पर बंद हुए, लेकिन इसमें 3.50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। पिछले एक साल में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 37 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 471.20 रुपये और न्यूनतम स्तर 267.75 रुपये है। वहीं, बुधवार को बीएसई पर कंपनी के शेयर 4 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 470.95 रुपये पर पहुंच गए, जो कि 52 सप्ताह का नया उच्चतम स्तर है।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment