LPG Cylinder Price: नया साल सभी घरों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है कि इस साल एलपीजी सिलेंडर के कीमत में फिर से कमी आ गई है। इस बार 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती हुई है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 14.50 रुपए से लेकर 16 रुपए तक कम हुई है। अभी सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर की ही कीमत कम हुई है, जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम अभी भी वही है।
शहरों में कमर्शियल सिलिंडर की नई कीमतें
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत 14.50 रुपये कम होकर अब 1,804 रुपये हो गई है। चेन्नई में भी इतनी ही कटौती के बाद इसकी नई कीमत 1,966 रुपये हो गई है। मुंबई में 15 रुपये की कमी के साथ सिलिंडर अब 1,756 रुपये का मिलेगा, जबकि कोलकाता में 16 रुपये की कटौती के बाद इसकी कीमत 1,911 रुपये हो गई है।
छह महीने बाद कमर्शियल सिलिंडर के दामों में कमी
कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में यह कटौती छह महीने के बाद आई है। दिसंबर 2024 में इनकी कीमतों में 16 रुपये का इजाफा किया गया था, जबकि नवंबर में 62 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई थी। इससे पहले अक्टूबर में दाम 48.50 रुपये बढ़ाए गए थे, और सितंबर में 39 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। अगस्त 2024 में भी सिलिंडर की कीमतों में 8.50 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।
कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में कटौती से रेस्टोरेंट और होटल बिजनेसमैन को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। पिछले कुछ महीनों से सिलिंडर के बढ़ते दामों का सीधा असर उनके बिजनेस पर पड़ा था।