Jaipur Gold Silver Price: जयपुर में सोना-चांदी के भाव में उछाल, सोने के दाम में 2700 रुपये और चांदी में 3300 रूपये की बढ़ोतरी

Jaipur Gold Silver Price: 10 अप्रैल को जयपुर सर्राफा बाजार से मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार, आज शुद्ध सोने के दाम में 2700 रुपए की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

11:52 AM

जयपुर का सर्राफा बाजार एक बार फिर सुर्खियों में है, क्योंकि सोने और चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से इन कीमती धातुओं के दामों में तेजी का सिलसिला शुरू हो गया है। हाल ही में चांदी के भाव में भारी गिरावट आई थी, लेकिन अब यह फिर से रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी के साथ वापसी कर रही है। सोना भी अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स ने 10 अप्रैल 2025 को ताजा रेट्स जारी किए हैं।

सोने-चांदी में रिकॉर्ड तोड़ तेजी

जयपुर के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। शुद्ध सोने की कीमत में एक ही दिन में 2700 रुपये की शानदार बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद अब यह 94,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, जेवराती सोने की बात करें तो इसमें भी 2600 रुपये का इजाफा हुआ है और अब यह 87,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। चांदी के दाम में 3300 रुपये की उछाल आई है, जिससे यह अब 95,500 रुपये प्रति किलो हो गई है।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment