Small Savings Scheme: स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में चौथी बार कोई बदलाव नहीं, वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी

Small Savings Scheme Latest Interest Rate: 1 जनवरी से शुरू हो रही चौथी तिमाही के लिए भी पब्लिक प्राइवेट फंड और स्मॉल सेविंग्स स्कीम के इंटरेस्ट रेट में सरकार ने कोई भी बदलाव नहीं किया है। ऐसा लगातार चौथी बार हो रहा है जब ब्याज दरों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। 

स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में चौथी बार कोई बदलाव नहीं

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

10:30 AM
Follow Us

सरकार ने जनवरी-मार्च तिमाही के लिए पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना समेत स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। यह जानकारी वित्त मंत्रालय ने 31 दिसंबर को जारी नोटिफिकेशन में दी। इससे पहले अप्रैल-जून, जुलाई-सितंबर और अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भी ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया था। इसका मतलब है कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) और किसान विकास पत्र (KVP) जैसी सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर मौजूदा ब्याज दरें जारी रहेंगी।

स्मॉल सेविंग्स स्कीम की इंटरेस्ट रेट

किसान विकास पत्र: 7.5 फीसदी

तीन साल की सावधि जमा: 7.1 फीसदी

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF): 7.1 फीसदी

पोस्ट ऑफिस बचत जमा योजनाएं: 4 फीसदी

मासिक आय योजना : 7.4 फीसदी

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC): 7.7 फीसदी

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना: 8.2 फीसदी

सुकन्या समृद्धि योजना: 8.2 फीसदी

ब्याज दर तय करने का फॉर्मूला

स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरें तय करने के लिए श्यामला गोपीनाथ समिति के सुझावों का पालन किया जाता है। समिति के अनुसार, इन स्कीम्स की ब्याज दरें समान अवधि वाले सरकारी बॉन्ड के यील्ड से 0.25% से 1% तक अधिक होनी चाहिए। ब्याज दरों की हर तिमाही में समीक्षा की जाती है, ताकि बाजार की मौजूदा स्थिति और अन्य आर्थिक कारकों के अनुसार इन्हें समायोजित किया जा सके।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment