31 दिसंबर से पहले प्राइवेट बैंक की स्पेशल FD स्कीम में करें इन्वेस्ट, 300 दिनों में मिलेगा 7.55% ब्याज

प्राइवेट बैंक की तरफ से चलाई जा रही है इस एफडी स्कीम के तहत निवेश करने पर वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं को अलग-अलग इंटरेस्ट रेट मिल रही है जिसमें वरिष्ठ ...

Private Bank Special FD Scheme

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

10:39 AM
Follow Us

प्राइवेट बैंक की तरफ से चलाई जा रही है इस एफडी स्कीम के तहत निवेश करने पर वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं को अलग-अलग इंटरेस्ट रेट मिल रही है जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट ज्यादा रहेगी।

Private Bank Special FD Scheme: आईडीबीआई बैंक सभी के लिए एक बढ़िया फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लेकर आया है। IDBI प्राइवेट सेक्टर की एक बैंक है जो आईडीबीआई बैंक उत्सव एफडी नाम से एक स्पेशल स्कीम चलाई है। इस स्कीम में इन्वेस्ट करने के लिए आपको चार टेन्योर का ऑप्शन मिलेगा और निवेश करने वाली अधिकतम राशि 3 करोड रुपए रहेगी। इसमें आपको कम से कम 300 दिन और ज्यादा से ज्यादा 7 दिनों तक इन्वेस्ट करके रखना होगा। यह स्कीम जल्द ही 31 दिसंबर को बंद होने वाली है।

IDBI Bank Special FD Scheme में मिलने वाला रिटर्न

आईडीबीआई बैंक के उत्सव एफडी स्कीम में इन्वेस्ट करने वाले सामान्य नागरिकों को 7.05% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% की इंटरेस्ट रेट मिलती है। अगर बात करें 375 दिन के टेन्योर की तो इसमें सामान्य नागरिकों को 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% की ब्याज दर मिलेगी।

अगर कोई सामान्य नागरिक 444 दिन वाले एफडी स्कीम में इनवेस्ट करता है तो उसे 7.35% और वरिष्ठ नागरिक के लिए 7.85% की इंटरेस्ट रेट रहेगी। इसके अलावा 700 दिन वाले टेन्योर में सामान्य नागरिकों के लिए 7.20% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.70 की इंटरेस्ट रेट रखी है।

रेगुलर एफडी स्कीम में मिलने वाली ब्याज दर 

अवधि (दिनों में)ब्याज दर (%)
7-30 दिन3.00%
31-45 दिन3.25%
46-60 दिन4.50%
61 से 90 दिन4.75%
91 दिन से 6 महीने तक5.50%
6 महीने 1 दिन से 270 दिन तक6.00%
271 दिन से 1 साल से कम6.25%
1 वर्ष से 2 वर्ष6.80%
2 साल से अधिक, 3 साल से कम7.00%
3 साल से 5 साल6.50%
5 साल से अधिक, 10 वर्ष तक6.25%
10 वर्ष से अधिक और 20 वर्ष तक4.80%
5 साल (टैक्स सेविंग एफडी)6.50%

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment