टाटा कंपनी के इस स्टॉक ने दिया बेहतरीन रिटर्न, 10 साल में 100% से भी ज्यादा का फायदा

ट्रेंट लिमिटेड शेयर के भाव की बात करें तो 17 दिसंबर यानी मंगलवार को यह 3061 रुपए से बढ़कर 6944 हो गया है। इसी स्टॉक ने 2024 में पोजीशनल इन्वेस्टर्स को 125% से भी ज्यादा का रिटर्न बनाकर लौटाया है।

Trent Limited

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

10:43 PM
Follow Us

टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited) ने बीते एक दशक से निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। साल 2024 में भी कंपनी ने पोजीशनल इन्वेस्टर्स को 125 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया। कंपनी के शेयर इस साल रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद भले ही प्रॉफिट बुकिंग का शिकार हुए लेकिन इसके बावजूद निवेशकों का भरोसा कायम है। इस साल 17 दिसंबर को मंगलवारके दिन ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों का भाव 3061 रुपये से बढ़कर 2024 को 6944 रुपये तक पहुंच गया। कंपनी का अब तक का रिकॉर्ड हाई 8345.85 रुपये प्रति शेयर है।

मार्केट कैप में जबरदस्त इजाफा

यह साल ट्रेंट लिमिटेड के लिए कई मायनों में खास रहा। जब कंपनी के शेयर रिकॉर्ड हाई पर थे तब इसका मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था। हालांकि प्रॉफिट बुकिंग के बाद यह घटकर 2.46 लाख करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल दिसंबर में कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये था। बीते 7 महीने के दौरान इसका मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ गया। इसके बाद अगले 3 महीनों में कंपनी ने अपने मार्केट कैप में 1 लाख करोड़ रुपये का और इजाफा कर लिया।

लगातार 11वें साल पॉजिटिव रिटर्न

ट्रेंट लिमिटेड लगातार 11वें साल अपने निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न देने में कामयाब रही है। बीते 10 साल से कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस साल भी पॉजिटिव रिटर्न के साथ कंपनी ने अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ट्रेंट लिमिटेड के प्रदर्शन और ग्रोथ को देखते हुए इसका वैल्यूएशन मजबूत नजर आ रहा है।

सितंबर तिमाही के नतीजे

कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों ने निवेशकों को और उत्साहित किया है। सालाना आधार पर ट्रेंट लिमिटेड के रेवन्यू में 39 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 4035.56 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इस दौरान कंपनी ने 423.44 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया, जो सालाना आधार पर 46.18 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।

डिस्क्लेमर: शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है और किसी भी निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह लेना जरूरी है।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment