Army Agniveer Bharti 2025: इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया स्थगित हुई, जाने नई डेट 

Indian Army Agniveer Recruitment 2025: इंडियन आर्मी अग्निवीर भारती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 मार्च 2025 से शुरू होने वाली थी वह अब स्थगित हो चुकी है अब इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 11 मार्च 2025 से शुरू होंगे। 

By Ashu Choudhary

Published on:

8:12 AM

Army Agniveer Bharti 2025 Registration date:  भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बदल दी गई है। पहले यह प्रक्रिया 8 मार्च 2025 से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब यह 11 मार्च 2025 से शुरू होगी। सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने जानकारी दी कि इस बार भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। इस बार एक साथ दो-दो पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है, जिससे उम्मीदवारों को अधिक मौके मिलेंगे।

इंडियन आर्मी अग्निवीर रैली भर्ती नवंबर दिसंबर 2025 में मेरठ में आयोजित की जाएगी इससे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2025 में किया जाएगा। इस भर्ती में उत्तर प्रदेश के कई जिलों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनमें वाराणसी सी भर्ती कार्यालय से, वाराणसी, चंदौली, मऊ, संत रविदास नगर, भदोही, आजमगढ़, बलिया, मीरजापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, गाजीपुर, जौनपुर और देवरिया आदि जिले जुड़े हुए हैं। इसके अलावा वही सेवा भारती बोर्ड मेरठ कार्यालय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, हापुड, गाज़ियाबाद, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर समेत 13 जिलों के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास आधार कार्ड, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर, हाल ही में खिंचवाई गई पासपोर्ट साइज फोटो और जाति प्रमाण पत्र आदि महत्वपूर्ण दस्तावेज होने बहुत जरूरी है।

भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता

1. अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD):

  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ 10वीं पास।
  • प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक आवश्यक।
  • यदि उम्मीदवार के पास लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस है, तो उसे प्राथमिकता मिलेगी।

2. अग्निवीर टेक्निकल:

  • फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश में 50% अंकों के साथ 12वीं पास।
  • हर विषय में कम से कम 40% अंक अनिवार्य।

3. अग्निवीर क्लर्क / स्टोरकीपर टेक्निकल:

  • किसी भी स्ट्रीम में 60% अंकों के साथ 12वीं पास।
  • प्रत्येक विषय में 50% अंक आवश्यक।
  • इंग्लिश और गणित/अकाउंट्स/बुक कीपिंग में कम से कम 50% अंक अनिवार्य।
  • इस पद के लिए टाइपिंग टेस्ट देना आवश्यक होगा।

4. अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास):

  • न्यूनतम 10वीं पास।
  • प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक अनिवार्य।

5. अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास):

  • न्यूनतम 8वीं पास।
  • प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक होना चाहिए।

6. महिला मिलिट्री पुलिस:

  • 45% अंकों के साथ 10वीं पास।
  • प्रत्येक विषय में 33% अंक आवश्यक।

शारीरिक योग्यता (Physical Standards)

1. अग्निवीर GD, टेक्निकल, ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास)

  • न्यूनतम ऊंचाई: 169 सेमी (कुछ राज्यों में भिन्न हो सकती है)।
  • छाती: 77 सेमी (फुलाने पर 82 सेमी)।

2. अग्निवीर क्लर्क / स्टोरकीपर टेक्निकल

  • न्यूनतम ऊंचाई: 162 सेमी।
  • छाती: 77 सेमी (फुलाने पर 82 सेमी)।

फिजिकल टेस्ट (Physical Test)

  1. ग्रुप-1:
    • 1.6 किमी दौड़ 5 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी (60 अंक)।
    • 10 पुल-अप्स करने होंगे (40 अंक)।
  2. ग्रुप-2:
    • 1.6 किमी दौड़ 5 मिनट 45 सेकंड में पूरी करनी होगी (33 अंक)।
    • 9 पुल-अप्स करने होंगे।
  3. अतिरिक्त टेस्ट:
    • 9 फीट लंबी कूद (सिर्फ पास करना होगा)।
    • ज़िग-ज़ैग बैलेंस टेस्ट (सिर्फ पास करना होगा)।

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment