India Post GDS Vacancy: भारतीय डाक विभाग में नौकरी के लिए इच्छा रखने वाले बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी हैं। हाल ही में भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ग्रामीण डाक सेवकों के 21413 पदों के लिए नई अधिसूचना जारी की गई है। यदि आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू कर दी गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च 2025 तक रखी गई है। इच्छा रखने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मोड में जमा कर सकते हैं।
पदों का विवरण वह भाषा
भारतीय डाक विभाग की ओर से यह नोटिफिकेशन टोटल 21413 पदों के लिए जारी किया गया है जिसमें मुख्य रूप से उत्तराखंड में 568, बिहार में 783, छत्तीसगढ़ में 638, दिल्ली में 30, हरियाणा में 82, हिमाचल प्रदेश में 331, जम्मू-कश्मीर में 255 (हिंदी/उर्दू), झारखंड में 822, मध्य प्रदेश में 1314, ओडिशा में 1101, कर्नाटक में 1135 (कन्नड़), तमिलनाडु में 2292 (तमिल), तेलंगाना में 519 (तेलुगू), असम में 1870 (असमिया, बंगाली, बोडो, हिंदी, अंग्रेजी), गुजरात में 1203 (गुजराती), पश्चिम बंगाल में 923 (बंगाली, हिंदी, अंग्रेजी, नेपाली), आंध्र प्रदेश में 1215 (तेलुगू) और उत्तर प्रदेश में 3004 पदों पर भर्ती निकली है। केरल में 1385 (मलयालम), पंजाब में 400 (पंजाबी, अंग्रेजी, हिंदी), महाराष्ट्र में 25 (कोंकणी, मराठी) और उत्तर पूर्वी क्षेत्र में 1260 (बंगाली, हिंदी, अंग्रेजी, मणिपुरी, मिज़ो) पद उपलब्ध हैं। राजस्थान के पदों की संख्या अभी तय नहीं हुई है।
आवेदन शुल्क: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी व ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹100 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी वह सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए किसी भी प्रकार कीआवेदन फीस लागू नहीं है।
आयु सीमा: भारतीय डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष में अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है। इसके अलावा इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को 5 साल की आयु सीमा में छूट वह ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट भी प्रदान की गई है।
शैक्षणिक योग्यता: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 10वीं मैथ और अंग्रेजी के साथ पास होनी चाहिए। इसके अलावा जी सर्कल के लिए आप आवेदन करने जा रहे हैं उसे सर्किल के स्थानीय भाषा भी उम्मीदवार को आनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।
भारतीय डाक विभाग भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें ?
- इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले विभाग के आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर जाएं वह रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पर क्रिया को पूरी करें।
- उसके बाद अप्लाई ऑनलाइन का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।
- अब आवेदन फार्म खुलेगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी को भरें व आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- उसके बाद अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट करें।
- इस प्रकार आप आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं याद रखें आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदन फार्म का प्रिंट आउट लेना ना भूले।