India Post Vacancy 2025: भारतीय डाक विभाग में सरकारी नौकरी के लिए इच्छा रखने वाले बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। हाल ही में डाक विभाग की ओर से इंडिया पोस्ट स्टाफ कार ड्राइवर के पदों के लिए नई भर्ती के लिए आवेदन फार्म आमंत्रित किए गए हैं। यदि आप भी इसके लिए इच्छा और योग्यता रखते हैं तो विभाग के आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in के माध्यम से 8 फरवरी 2025 से पहले आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। याद रखें इसके लिए ऑफलाइन मोड में ही आवेदन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे इसके अलावा वही भारतीय डाक विभाग की ओर से 56 वर्ष तक के लोगों को इस भर्ती में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है।
पदों का विवरण
भारतीय डाक विभाग की ओर से स्टाफ कार ड्राइवर के चार अलग-अलग रीजन के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जिसकी रीजन वाइज वेकेंसी डिटेल हम नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं।
- सेंट्रल रीजन – 1 पद
- एमएमएस, चेन्नई – 15 पद
- साउदर्न रीजन – 5 पद
- वेस्टर्न रीजन – 5 पद
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वालेउम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा इस भर्ती के लिए रखी गई। अंतिम तिथि के अनुसार 56 वर्ष तक होनी चाहिए इससे ज्यादा आयु सीमा के उम्मीदवारों को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा।
योग्यता
इंडिया पोस्ट ऑफिस स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 10वीं पास रख होने चाहिए। इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास लाइट और हेवी मोटर व्हीकल का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस भी होना बहुत जरूरी है। साथ ही में उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 3 साल का ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी होना जरूरी है। इसके अलावा योग्यता से जुड़ी हुई डिटेल जानकारी के लिए अधिसूचना को डाउनलोड करके देख सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के किया जाएगा।
यदि आप भारतीय डाक विभाग स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन फार्म जमा करने की सोच रहे हैं तो आप इसके लिए ऑफलाइन मोड में जमा कर सकते हैं। इसकी आधी सूचना तमिलनाडु सर्कल के जारी की गई है। जिसमेंआप निश्चित पत्ते पर अपना आवेदन फार्म भेज सकते हैं।
आवेदन फार्म भेजने का पता:- “सीनियर मैनेजर, मेल मोटर सर्विस,नंबर 37, ग्रीम्स रोड, चेन्नई-600006।”
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।