KVS Admissions 2025-26: अगर आप अपने बच्चे को केंद्रीय विद्यालय (KVS) में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। इसके लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार रजिस्ट्रेशन फॉर्म 7 मार्च 2025 से शुरू किए जाएंगे इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई है। इसके अलावाइसमें एडमिशन लेने वाले बच्चों की उम्र कम से कम 6 वर्ष से 8 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसमें आयु सीमा की गणना को 31 मार्च 2025 को आधार मानकर ज्ञात किया जाएगा।
इसके अलावा अगर आपका बच्चा 3 से 6 साल के बीच का है और आप उसे बालवाटिका में दाखिला दिलाना चाहते हैं तो उसके लिए आयु के अनुसार सही वर्ग चुनें। बालवाटिका-1 में 3 से 4 साल के बच्चे, बालवाटिका-2 में 4 से 5 साल के बच्चे, और बालवाटिका-3 में 5 से 6 साल के बच्चे लिए जाते हैं।
कक्षा 2 और उससे ऊपर के एडमिशन
कक्षा 2 और उससे ऊपर के एडमिशन खाली सीटों पर ही मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन होगी, इसलिए अभिभावकों को फॉर्म भरकर सीधे स्कूल में जमा करना होगा। आवेदन जमा करने की तारीख 2 अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल 2025 तक तय की गई है।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- SC/ST/OBC सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
- निवास प्रमाण पत्र
- माता-पिता का सर्विस सर्टिफिकेट (ट्रांसफर डिटेल्स सहित)
- बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो (2 कॉपी)
केंद्रीय विद्यालय एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करें ?
अगर आप अपने बच्चे का कक्षा 1 में दाखिला करवाना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए kvsagathan.nic.in और kvsonlineadmission.kvs.gov.in वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरें। देशभर में 1250 से ज्यादा केवी स्कूल हैं जहां दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकता है। फॉर्म भरते समय बच्चे का नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी ध्यान से दर्ज करें।