मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की ओर से मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना आ चुकी है। इस का अधिसूचना में दी गई जानकारी के अनुसार शिक्षकों के 10758 पदों पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी से शुरू हो जाएंगे और जो उम्मीदवार संबंधित पोस्ट से जुड़ी योग्यता रखता है, वह ऑफिशल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकता है।
फॉर्म भरने के लिए योग्यता
मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए MPESB अच्छी खबर लेकर आया है। इस भर्ती में माध्यमिक शिक्षक (Secondary Teacher) और प्राइमरी शिक्षक (Primary Teacher) के पदों पर फॉर्म भरे जाएंगे।
माध्यमिक शिक्षक के लिए योग्यता:
- सब्जेक्ट टीचर: इसके लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही दो वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) का होना अनिवार्य है।
- स्पोर्ट्स टीचर: इस पोस्ट के लिए फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री और एमपी खेल पात्रता परीक्षा 2023 में पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
- म्युजिक टीचर (गायन एवं वादन): इसके लिए म्युजिक में डिग्री या डिप्लोमा और माध्यमिक शिक्षक संगीत गायन वादन पात्रता परीक्षा 2023 में पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
प्राइमरी शिक्षक के लिए योग्यता:
- स्पोर्ट्स टीचर: फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी।
- म्युजिक टीचर (गायन और वाद्य): आवेदक के पास म्युजिक में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
- डांस टीचर: डांस में डिग्री या डिप्लोमा अनिवार्य।
यह रहेगी आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। इसमें महिला श्रेणी के उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी है।
मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती की एप्लीकेशन फीस
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों से ₹500 और मध्य प्रदेश के मूल निवासी एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांगजन उम्मीदवारों से ₹250 फॉर्म फीस के तौर पर लिए जाएंगे।
ऐसे होगा उम्मीदवारों का सिलेक्शन
मध्य प्रदेश सरकारी टीचर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। यह लिखित परीक्षा 20 मार्च सेशुरू होगी और दो शिफ्टों में करवाई जाएगी। इसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 5 के बीच होगी। इसके लिए बोर्ड की तरफ से तेरा शहरों में एग्जाम सेंटर रखे गए हैं जिनमें बालाघाट, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सीधी और उज्जैन शामिल हैं।
आवेदन फॉर्म भरने का तरीका
- सभी को मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना हैं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद रजिस्ट्रेशन ऑप्शन के माध्यम से पंजीकरण कर लेना है।
- उसके बाद आवेदन फार्म में आपसे मांगी गई डिटेल और जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे फोटो, सिग्नेचर और योग्यता प्रमाण पत्र आदि डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना है।
- फिर आपको अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा कर देना है।
- एक बार फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।