March 2025 Top Jobs: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। देशभर के अलग-अलग सरकारी विभागों में हजारों पदों पर भर्तियां निकली हैं। कुछ नौकरियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है, इसलिए आप अपनी योग्यता के अनुसार जल्द से जल्द आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।
RSMSSB NHM भर्ती 2025
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (MES) के तहत 13398 पदों पर भर्ती निकाली है।
- एनएचएम के लिए: 8256 पद
- एमईएस के लिए: 5142 पद
- आवेदन की प्रक्रिया 19 मार्च 2025 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025 है।
- परीक्षा 13 जून 2025 को होगी।
UPSC CAPF असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2025
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) परीक्षा 2025 के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती की अधिसूचना 357 पदों के लिए जारी की गई है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म शुरू कर दिए गए हैं और यदि आप भी इसके लिए योग्यता रखते हैं और इच्छा रखते हैं तो आप 25 मार्च 2025 तक विभाग के आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।
DFCCIL भर्ती 2025
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) ने 642 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत एमटीएस, एग्जीक्यूटिव और जूनियर मैनेजर पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार dfccil.com के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन शुरू है इसके अलावा आवेदन की अंतिम तिथि 22 मार्च 2025 बढ़ा दी गई है।
NPCIL भर्ती 2025
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने 391 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें असिस्टेंट साइंटिस्ट, नर्स और टेक्नीशियन समेत कई पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए इच्छा रखने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर 1 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
BTSC SMO भर्ती 2025
बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (SMO) के 3623 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए योग्यता रखने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।