MP Teacher Vacancy: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने तृतीय वर्ग के शिक्षकों की 10,758 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है। अभ्यर्थी 10 मार्च से 17 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले यह आवेदन 28 जनवरी से 11 फरवरी 2025 तक लिए गए थे, लेकिन अब माननीय न्यायालय के आदेश के बाद दोबारा आवेदन का मौका दिया गया है। इसके अलावा इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 मार्च 2025 से किया जाएगा। यह परीक्षा एक दिन में दो शिफ्टों में होगी जिसमें प्रथम शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी जो 11:00 बजे तक आयोजित की जाएगी इसके अलावा द्वितीय शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगी जो शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
पदों का विवरण
माध्यमिक शिक्षक (विषय) – इसके लिए कुल पद 7929 रखे गए हैंजिसमें स्कूल शिक्षा विभाग के 7082 पद वह जनजातीय कार्य विभाग के 847 पद आरक्षित किए गए हैं। इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की योग्यता MPTET 2018 या MPTET 2023 पास होना जरूरी है। इसके अलावा, अभ्यर्थियों के पास B.Ed या D.El.Ed की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
माध्यमिक शिक्षक (खेल) – इसके लिए कुल पद 338 रखे गए हैं जिसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता MP खेल पात्रता परीक्षा 2023 पास रखी गई है।
माध्यमिक शिक्षक (संगीत – गायन वादन) – माध्यमिक शिक्षा संगीत गायन वादक के टोटल 392 पद रखे गए हैंजिसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता माध्यमिक शिक्षक संगीत गायन वादक पात्रता परीक्षा 2023 पास रखी गई है।
प्राथमिक शिक्षकों के लिए भर्ती
प्राथमिक शिक्षक (खेल) – इसके लिए टोटल पद 1377 रखे गए हैं जिसमें इस कल शिक्षा विभाग के 724 पद हैं वह जनजातीय कार्य विभाग के 653 पद आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा प्राथमिक शिक्षक (संगीत – गायन वादन) के टोटल पद 442 रखे गए हैं जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग के 422 पद हैं वह जनजातिकारी विभाग के 30 पद आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा प्राथमिक शिक्षक (नृत्य) के 270 पद आरक्षित किए गए हैं।
इस भर्ती परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश के 13 शहरों में किया जाएगा
इस भर्ती परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश के बालाघाट, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सीधी और उज्जैन में करवाया जाएगा। मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में स्थित ये शहर परीक्षा केंद्र के रूप में चुने गए हैं ताकि अभ्यर्थियों को सुविधा मिल सके।