MPPSC Assistant Professor Vacancy 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। हाल ही में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के 1930 पदों के लिए नई भर्ती निकाली है। जिसके लिए योग्यता रखने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्मजमा करने की अंतिम तिथि 26 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई है। वही इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 1 जून 2025 को करवाया जाना है जिसके लिए एडमिट कार्ड 23 मई 2025 से जारी होंगे।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले मध्य प्रदेश केउम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक रखी गई है। इसके अलावा अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष तक रखी गई है।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार संबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री पास किए हुए होने चाहिए। इसके अलावा UGC NET/SLET/SET परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। केवल मध्य प्रदेश SET पास उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं, अन्य राज्यों के SET/SLET पास आवेदन नहीं कर सकते। इसके अलावा 11 जुलाई 2009 से पहले पीएचडी में पंजीकृत उम्मीदवारों को NET/SET से छूट दी गई है।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी एवं अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है। इसके अलावा एससी, एसटी, ओबीसी और PWD श्रेणी की उम्मीदवारों हेतु आवेदन शुल्क 250 रुपए रखा गया है।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी उसके बाद इंटरव्यू के आधार पर फाइनल चयन किया जाएगा।