Rajasthan High Court 4th Grade Vacancy: राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर में होने वाली भर्ती को निरस्त कर दिया है। राज्य में न्यायालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चतुर्थ श्रेणी भर्ती 2019 का नोटिफिकेशन 6 नवंबर 2019 को जारी हुआ था। इस नोटिफिकेशन के अनुसार जिला न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यानी कार्यालय चपरासी और दूसरे खाली पदों पर भर्ती की जानी थी, लेकिन अब इस भारती को रद्द कर दिया है और जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था उनकी फीस वापस होगी।
राजस्थान हाई कोर्ट ने जारी किया फीस वापसी का नोटिस
इस भर्ती के संबंध में राजस्थान हाईकोर्ट ने एक नोटिस जारी किया है और नोटिस में बताया है कि हाईकोर्ट में होने वाली यह भर्ती अपरिहार्य कारणों से नहीं की जा सकती। नोटिस में यह स्पष्ट बताया गया है कि भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुए काफी लंबा टाइम बीत चुका है और इस बीच दिव्यांगजन, ईडब्ल्यूएस, उत्कृष्ट खिलाड़ी, भूतपूर्व सैनिक प्रवर्ग जैसी बहुत सी श्रेणियां से जुड़े आरक्षण नियमों में बदलाव हो चुका है। इस वजह से इस भर्ती को करना संभव नहीं है। इस वजह से इस भर्ती को निरस्त करने का फैसला बोर्ड की तरफ से लिया गया है।
यह नोटिस राजस्थान हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इस नोटिस में दी गई जानकारी के हिसाब से जल्द ही फीस वापसी को लेकर एक नया नोटिस हाई कोर्ट की वेबसाइट पर अलग से जारी होने वाला है इसलिए सभी अभ्यर्थी समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट को विकसित करते रहें।