राज्य में मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी ढूंढने वाले अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान आयुर्वेद विभाग शानदार मौका लेकर आया है। विभाग ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और इस नोटिफिकेशन के तहत आयुर्वेद विभाग में कम्पाउण्डर और नर्स जूनियर ग्रेड के 740 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए योग्य उम्मीदवारों के ऑनलाइन फॉर्म भरने शुरू हो चुके हैं और विभाग ने फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 जनवरी 2025 रखी है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट nursing.rauonline.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं।
आपका यह जानना जरूरी है कि अनुसार इस नोटिफिकेशन में बताई गयी डिटेल के हिसाब से इस भर्ती में 750 पदों में से नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 645 पद, टीएसपी क्षेत्र के लिए 90 पद और शायरियां क्षेत्र के लिए 5 पद रखे हैं।
कम्पाउण्डर और नर्स जूनियर ग्रेड का फॉर्म भरने की योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से आयुर्वेद नर्सिंग में 3 साल का डिप्लोमा या चार साल आयुर्वेद नर्सिंग में बीएससी की होनी चाहिए।
इसके अलावा उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2025 के आधार पर न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। लेकिन कार्मिक विभाग की अधिसूचना के अनुसार यदि आपकी आयु 31 दिसंबर 2020 को निर्धारित सीमा के भीतर थी तो आपको 31 दिसंबर 2024 तक आयु सीमा के भीतर ही माना जाएगा।
इतनी है फॉर्म भरने की फीस
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार फॉर्म भरने के लिए सभी उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी के मुताबिक आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। इसमें जनरल कैटेगरी और राज्य के बाहरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹600, ओबीसी/ एससी/ एसटी/ बीसी कैटेगरी कि उम्मीदवारों के लिए ₹400 रखा गया है और अगर फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाती है तो उसमें सुधार के लिए ₹500 का एक्स्ट्रा शुल्क लगेगा।
ऐसे भरना है सभी को फॉर्म
Step 1: फॉर्म भरने के लिए पहले सभी को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट nursing.rauonline.in को ओपन कर लेना है।
Step 2: उसके बाद आपके सामने डिटेल नोटिफिकेशन और अप्लाई ऑनलाइन का लिंक दिखाई देगा उसमें से अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है।
Step 3: अब आपको राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा जहां से आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को फॉलो करके लॉगिन कर लेना है।
Step 4: फिर सभी को एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से भरना है और फॉर्म को भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है।
Step 6: लास्ट में फॉर्म को दोबारा चेक करके सबमिट कर देना है और उसका एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लेना है।
राजस्थान कम्पाउण्डर/ नर्स जूनियर ग्रेड भर्ती नोटिफिकेशन डायरेक्ट लिंक
राजस्थान कम्पाउण्डर/ नर्स जूनियर ग्रेड भर्ती फॉर्म भरने का लिंक