राजस्थान बिजली विभाग में नौकरी के लिए इच्छा रखने वाले बेरोजगारों उम्मीदवारों के लिए बहुत ही अच्छे और गुड न्यूज़ है। हाल ही में राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने राज्य की विभिन्न बिजली कंपनियों के लिए टेक्निशियन, ऑपरेटर और प्लांट अटेंडेंट के पदों हेतु भर्ती की अधिसूचना जारी की है। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार यह भर्ती टोटल 216 पदों के लिए करवाई जा रही है। जिसके लिए आवेदन फार्म 21 फरवरी 2025 से शुरू कर दिए गए हैं और यदि आप भी इसके लिए योग्यता रखते हैं और इच्छा रखते हैं तो विभाग के आधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in के माध्यम से 21 मार्च 2025 तक आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।
पदों की डिटेल
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (RVUN) और जयपुर विद्युत वितरण निगम (JVVN) ने टेक्नीशियन, ऑपरेटर और प्लांट अटेंडेंट के कुल 210 पदों पर भर्ती करवाई जाएगी। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।
RVUN बिजली कंपनी में भर्ती (150 पद)
- टेक्नीशियन-III (ITI)
- ऑपरेटर-III (ITI)
- प्लांट अटेंडेंट-III (ITI)
योग्यता: (विभागवार)
ग्रुप I: इलेक्ट्रिशियन / पावर इलेक्ट्रिशियन / वायरमैन
ग्रुप II: इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)
ग्रुप III: बॉयलर अटेंडेंट / स्टीम टर्बाइन कम ऑग्जीलरी प्लांट ऑपरेटर
ग्रुप IV: वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) / फिटर
JVVN बिजली कंपनी में भर्ती (60 पद)
पद का नाम: टेक्नीशियन-III (ITI)
योग्यता: इलेक्ट्रिशियन / पावर इलेक्ट्रिशियन / वायरमैन / लाइनमैन / एसबीए
आवेदन शुल्क: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹1000 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा इसके अलावा एससी,एसटी,बीसी,एमबीसी,ईडब्ल्यूएस,पीडब्ल्यूडी और सहरिया श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹500 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।