Rajasthan PTET 2025 Registration: अगर आप बीएड करना चाहते हैं तो राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2025 से शुरू हो गई है। इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान में 2 वर्षीय बीएड और 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड/बीएससी-बीएड कोर्स में प्रवेश मिलेगा। इसके लिए योग्यता रखने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 अप्रैल 2025 तक ptetvmoukota2025.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए परीक्षा का आयोजन15 जून 2025 को करवाया जाएगा।
आयु सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वालेउम्मीदवारों के न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष रखी गई है इसके अलावा किसी भी प्रकार की अधिकतम आयु सीमा नहीं रखी गई है। साथी आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना को 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर ज्ञात किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
- 2 वर्षीय बीएड कोर्स के लिए – किसी भीमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन में 50% अंक (आरक्षित वर्ग के लिए 45%)
- 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड/बीएससी-बीएड कोर्स के लिए– किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 12वीं में 50% अंक (आरक्षित वर्ग के लिए 45%)
आवेदन शुल्क: सभी श्रेणी के आवेदन को हेतु ₹500 के आवेदन शुल्क लिया जाएगा। आवेदन शुल्क के भुगतान को अभ्यर्थियों को ऑनलाइन मोड में करना होगा।
परीक्षा पैटर्न
पीटीईटी परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 3 घंटे का समय मिलेगा।
1️ मेंटल एबिलिटी – 50 प्रश्न
2️ टीचिंग एटीट्यूड और एप्टीट्यूड टेस्ट – 50 प्रश्न
3️ जनरल अवेयरनेस – 50 प्रश्न
4️ लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी – 50 प्रश्न
राजस्थान पीटीईटी 2025 के लिए कैसे करें आवेदन ?
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को ptetvmoukota2025.in वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद नए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें।
- उसके बाद आवेदन फार्म खुलेगा फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- उसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट करें।
- आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म की कॉपी प्रिंट कर लें।