RBSE 12th Time Table 2025: राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा की नई डेटशीट जारी, यहां देखें अपडेटेड टाइम टेबल

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से आयोजित करवाई जाने वाली कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 का संशोधित टाइम टेबल जारी किया है।  बोर्ड की ओर से पहले टाइम टेबल जारी किया गया था उसमें संशोधन किया गया है। 

By Ashu Choudhary

Published on:

8:14 AM

RBSE 12th Time Table 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से आयोजित करवाई जाने वाली कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 को लेकर बहुत ही बड़ी अपडेट है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि बोर्ड ने कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल में बदलाव किया है। यह बदलाव जेईई मेन 2025 सेशन 2 की परीक्षा के साथ टकराव के चलते किया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी नवीनतम टाइम टेबल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। 

RBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट बदली

राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव किया है जानकारी के मुताबिक बता दें कि अब संस्कृत साहित्य और संस्कृत भाषा की परीक्षा 22 मार्च की बजाय 9 अप्रैल 2025 को होगी। समाजशास्त्र की परीक्षा 27 मार्च के बजाय 3 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।

इसके अलावा, ऋग्वेद, शुक्ल यजुर्वेद, कृष्ण यजुर्वेद, सामवेद, अथर्ववेद, न्याय दर्शन, वेदांत दर्शन, मीमांसा दर्शन, जैन दर्शन, निम्बार्क दर्शन, वल्लभ दर्शन, सामान्य दर्शन, रामानंद दर्शन, व्याकरण शास्त्र, साहित्य शास्त्र, पुराणिताह धर्मशास्त्र, ज्योतिष शास्त्र, समुद्रिक शास्त्र, वास्तु विज्ञान और पुरोहित शास्त्र की परीक्षा 1 अप्रैल के बजाय 4 अप्रैल 2025 को होगी।

इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि रसायन विज्ञान और रसायन विज्ञान की परीक्षा पहले 3 अप्रैल को थी, लेकिन अब यह 22 मार्च को होगी। वहीं, कंप्यूटर साइंस और इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस की परीक्षा 7 अप्रैल की बजाय 27 मार्च को होगी।

इस परीक्षा के टाइम टेबल में बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि जेईई मेन 2025 सेशन 2 की परीक्षा 1 से 8 अप्रैल 2025 के बीच संभावित रूप से आयोजित की जाएगी, इसलिए राजस्थान बोर्ड ने यह बदलाव किया है।

RBSE 12th Time Table 2025: राजस्थान कक्षा 12वीं बोर्ड नया टाइम टेबल कैसे करें डाउनलोड ?

  • नया टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। 
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर दिए गए न्यूज़ अपडेट क्षेत्र पर क्लिक करें।
  • उसके बाद टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करें वह कक्षा 12वीं रिवाइज्ड टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद जैसे ही आप क्लिक करोगे कक्षा 12वीं रिवाइज्ड डेटशीट पीएफ ओपन होगी।
  • अब आप अपना टाइम टेबल चेक कर सकते हैं वह टाइम टेबल का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

RBSE 12th Time Table 2025 Download Link

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment