REET: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया शिक्षक भर्ती की 3 विषयों का संशोधित परिणाम, यहां देखें डिटेल 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर में रीट लेवल सेकंड वर्ष 2022 के तीन विषयों का परिणाम संशोधित कर जारी किया है। यह परिणाम पंजाबी उर्दू और विज्ञान गणित के विषयों के लिए जारी किया गया है। RSMSSB ने संशोधित परिणाम की नई कट ऑफ भी घोषित कर दी है। 

By Ashu Choudhary

Published on:

11:55 AM

REET Result: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रीट लेवल-2 वर्ष 2022 के तीन विषयों के परिणाम में सुधार किया है। यह परिणामपंजाबी उर्दू और विज्ञान गणित विषयों के लिए जारी किया गया है। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इस परिणाम को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश के बाद जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक बता दें कि इसके संबंध मेंबीते कुछ माह पहले विवादित प्रश्नों को लेकर हाईकोर्ट में मामला पहुंचा हुआ था। राजस्थान रीट लेवल सेकंडपरीक्षा काडॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बादरिजल्ट 9 जून 2023 को घोषित किया गया था उसके बाद फाइनल आंसर की जब जारी की गई थी तब उसमें कुछ सवालों को डिलीट कर दिया गया था और कुछ के उत्तर बदल दिए गए थे। उसके बाद काफी छात्र-छात्र होने सवालों पर आपत्ति को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।  उसके बाद कोर्ट की अदालत ने बोर्ड को आदेश दिया था कि प्रश्नों का रिव्यू करके नया रिजल्ट को प्रकाशित किया जाए। उसका बाद अब फिलहाल ही इस रिजल्ट को संशोधित जारी किया गया है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी किए गए संशोधित परिणाम में विज्ञपती पदों की वरीयता के अनुसार लगभग दो गुना उम्मीदवार के रोल नंबर जारी किए गए हैं। इसमें टोटल 975 उम्मीदवारों को नए परिणाम में शामिल किया है। और जो पहले 975 उम्मीदवार शामिल थे उनको बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा टोटल तीन विषयों के टोटल 5 प्रश्न को रिमूव किया है और चार सवालों के उत्तर को भी बदल दिया गया है। 

रीट लेवल सेकंड संशोधित परिणाम चेक करने का लिंक

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment