RRB ALP CBT 1 Result: आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी-1 रिजल्ट का उम्मीदवारों का इंतजार, इन स्टेप्स के जरिए होगा रिजल्ट चेक 

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से आयोजित करवाई गई असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी फर्स्ट परीक्षा के परिणाम का इंतजार लाखों उम्मीदवार कर रहे हैं। यह परिणाम जारी होने के बादउम्मीदवार अपना परिणाम rrbcdg.gov.in के माध्यम से चेक कर सकेंगे। 

By Ashu Choudhary

Published on:

8:30 AM

RRB ALP CBT 1 Result 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से आयोजित करवाई जाने वाली असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी -1 परीक्षा में शामिल होने वालेपरीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। हालांकि अभी तक रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट ALP भर्ती का परिणाम जारी नहीं किया गया है। यदि आप भी आरआरबी अल्प परीक्षा 2024 में सम्मिलित हुए हैं और आप अपना रिजल्ट चेक की प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको यह लेख देखना बहुत उपयोगी होगा इसके अलावा आप अपना रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in के माध्यम से भी चेक कर सकेंगे। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरआरबी ALP सीबीटी-1 परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घोषित किए जाने की संभावना है।  इस परिणाम को चेक करने के लिए परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास अपने रोल नंबर और लॉगिन डिटेल आदि होनी बहुत जरूरी है। 

18799 पदों के लिए हो रही है भर्ती

रेलवे की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा का आयोजन 18799 पदों के लिए करवाया जा रहा है। इस परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में 25 नवंबर 2024 से लेकर 29 नवंबर 2024 तक आयोजित करवाई गई थी। इस परीक्षा को आयोजित करवाने के लिए देश भर मैं 346 परीक्षा केंद्र बनाए गए जिनमें 22.5 लाख युवाओं ने एग्जाम दिया।

इन चरणों में होगा सिलेक्शन 

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जारी की गई असिस्टेंट लोको पायलट अधिसूचना के अनुसार इनमें उम्मीदवारों का चयन पांच चरणों में किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से यह चरण शामिल है। 

  1. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-1) – यह पहली परीक्षा होती है, जिसमें सामान्य ज्ञान और योग्यता की जांच होती है।
  2. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-2) – इसमें विषय से जुड़ी गहरी जानकारी और तर्क शक्ति का मूल्यांकन किया जाता है।
  3. कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) – यह परीक्षा खास पदों के लिए होती है, जिसमें निर्णय लेने और सोचने की क्षमता जांची जाती है।
  4. दस्तावेज़ सत्यापन (DV) – इसमें अभ्यर्थियों के सभी जरूरी दस्तावेजों की जांच की जाती है।
  5. चिकित्सा परीक्षा (ME) – इसमें अभ्यर्थी का मेडिकल टेस्ट किया जाता है, ताकि उसकी शारीरिक फिटनेस सुनिश्चित की जा सके।

RRB ALP CBT 1 Result 2024: आरआरबी एएलपी सीबीटी-1 रिजल्ट 2024 चेक करने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर दिए गए ‘RRB ALP CBT 1 (CEN 01/2024) Result’ के लिंक पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद रोल नंबर दर्ज करके लॉग इन करना है।
  • जैसे ही लॉगिन करोगे आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा अब आप रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके अलावा रिजल्ट को भविष्य के लिए सुरक्षित रखने के लिएप्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment