RRB Notice: रेलवे ने जाति प्रमाण पत्र के लिए बिहार के उम्मीदवारों के लिए नोटिस जारी किया 

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बिहार के उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाण पत्र हेतु नया नोटिस जारी किया है। यह नोटिस एएलपी, आरपीएफ, जेई, एसआई और अन्य भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है। 

RRB Notice: रेलवे ने जाति प्रमाण पत्र

By Ashu Choudhary

Published on:

8:34 AM
Follow Us

RRB Notice: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऐसे परीक्षार्थियों के लिए जाति प्रमाण पत्र हेतु नोटिस जारी किया है जो बिहार से एएलपी, आरपीएफ, जेई, एसआई और अन्य भर्ती परीक्षाओं मैं शामिल होने के लिए आवेदन फार्म जमा करते हैं। रेलवे की ओर से नोटिस परीक्षार्थियों के जाति प्रमाण पत्र के संबंध में लिखा गया है और जारी किया गया है। 

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसारऐसे उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन फार्म में समुदाय को अनुसूचित जाति के रूप में उल्लेखित किया है, हालांकि विशिष्ट जातियों से संबंधित हैं, उन्हें ईमेल के माध्यम से नवीनतम समुदाय और जाति प्रमाण पत्र भेजना जरूरी है। 

इन उम्मीदवारों के लिए होगा लागू 

रेलवे की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार यदि आप PAN/SAWASI/PANR/TANTI-TAWA जाति से संबंधित हैं और बिहार राज्य से हैं या वहां के अस्थायी/स्थायी रूप से प्रवासित हैं फिर ऐसे उम्मीदवारों को1 दिसंबर 2024 या उससे बाद जारी किया गया नवीनतम जाति प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित स्कैन की गई कॉपी को विभाग तक जमा करवाना होगा। 

रेलवे की ओर से दिए गए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश 

रेलवे की ओर से दिए गए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश के अनुसार स्कैन की गई फोटो कॉपी को पीडीएफ प्रारूप में तैयार करना है उसके बाद इसे ऑनलाइन आवेदन पर क्रिया के दौरान उपयोग किए गए ईमेल आईडी से विशेष रूप से भेजना है। इसके अलावाउम्मीदवारों को ईमेल में आवेदन पंजीकरण संख्या आवेदक का नाम, पंजीकृत मोबाइल नंबर, सीईएन नंबर, पुराना समुदाय और जाति तथा संशोधित समुदाय और जाति का विवरण भी शामिल करना जरूरी होगा।

 किस ईमेल पत्ते पर भेजें ?

आप अपने जाति प्रमाण पत्र नवीनतम दस्तावेज को अलग-अलग पद के अनुसारअलग-अलग ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं। यानी आपने जिस पद के लिए आवेदन किया है उनके लिए ईमेल आईडी अलग-अलग है। इसलिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म जो सबमिट किया था उसे देखना चाहिएइसके अलावा आप मुख्य रूप से इन ईमेल परनवीनतम अपडेट सांझा कर सकते हैं।

 1. 01/2024 (ALP)- asrrb@scr.railnet.gov.in

2. 02/2024 (टेक्नीशियन) ग्रेड-I और ग्रेड-III- asrrb@scr.railnet.gov.in

3. RPF 01/2024 (S.I) – asrrb@scr.railnet.gov.in

4. 03/2024 (JE/DMS/CMS/CS)- rrbbbs.od@gov.in

5. 04/2024 (पैरामेडिकल)- rrbmfp-bih@nic.in

याद रखें ईमेल के माध्यम से दस्तावेज उसकी जानकारी भेजने की अंतिम तिथि 10 फरवरीतक रखी गई है तब तक अपना विवरण विभाग तक अवश्य भेजें।

आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment