SSC CGL Result: एसएससी सीजीएल परीक्षा का फाइनल परिणाम जारी हुआ, 18174 अभ्यर्थियों का चयन

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एसएससी सीजीएल परीक्षा का फाइनल परिणामजारी कर दिया है इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षा की परिणामों को विभाग के आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से आसानी से देख सकते हैं। 

By Ashu Choudhary

Published on:

10:53 AM

SSC CGL Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 18,174 पदों पर चयन किया गया है। इनमें 7,567 सामान्य वर्ग, 1,718 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), 2,762 अनुसूचित जाति (SC), 1,606 अनुसूचित जनजाति (ST) और 4,521 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवार शामिल हैं।

SSC CGL टियर-2 परीक्षा 18, 19, 20 और 31 जनवरी 2025 को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा के जरिए असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, एक्साइज इंस्पेक्टर और ऑडिटर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती होगी।

श्रेणीवार कट-ऑफ और चयनित उम्मीदवारों की संख्या

एसएससी सीजीएल परीक्षा में विभिन्न श्रेणियों के लिए कट-ऑफ अंक और योग्य अभ्यर्थियों की संख्या इस प्रकार रही:-

  • अनुसूचित जाति (SC) – कट-ऑफ: 285.45 | योग्य उम्मीदवार: 15,875
  • अनुसूचित जनजाति (ST) – कट-ऑफ: 266.49 | योग्य उम्मीदवार: 8,295
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – कट-ऑफ: 306.27 | योग्य उम्मीदवार: 28,628
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) – कट-ऑफ: 300.03 | योग्य उम्मीदवार: 14,575
  • सामान्य वर्ग (UR) – कट-ऑफ: 322.77 | योग्य उम्मीदवार: 11,631
  • पूर्व सैनिक (ESM) – कट-ऑफ: 202.28 | योग्य उम्मीदवार: 5,497
  • दिव्यांग (OH) – कट-ऑफ: 258.66 | योग्य उम्मीदवार: 1,043
  • दिव्यांग (HH) – कट-ऑफ: 181.89 | योग्य उम्मीदवार: 1,011
  • दृष्टिबाधित (VH) – कट-ऑफ: 219.45 | योग्य उम्मीदवार: 810
  • अन्य दिव्यांग (PwD-Other) – कट-ऑफ: 136.73 | योग्य उम्मीदवार: 686

कुल मिलाकर 88,051 उम्मीदवार इस चरण के लिए योग्य पाए गए।

रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक

मुख्य पदों के चयनितों की लिस्ट

एसएससी एमटीएस भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, 11469 अभ्यर्थी हुए क्वालीफाई 

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट का लिंक 12 मार्च की रात को सक्रिय किया गया था।

इस परीक्षा में कुल 11,469 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। कर्मचारी चयन आयोग ने कई लिस्ट जारी की हैं, जिनमें प्रोविजनली शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं। परीक्षार्थी ऑनलाइन माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment