UGC NET Exam Date: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र के लिए परीक्षा शेड्यूल विषय वार जारी कर दिया गया है। यूजीसी नेट की यह परीक्षाएं 3 जनवरी 2025 से शुरू होगी जो 16 जनवरी 2025 तक चलेगी यह परीक्षा दिन में दो-दो शिफ्टों में सीबीटी मोड में आयोजित करवाई जाएगी जिसमें प्रथम पारी की परीक्षा 9:00 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी इसके अलावा द्वितीय पारी की परीक्षादोपहर 3:00 बजे से शुरू होगी जो शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इन विषयों के इस दिन होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर सेजारी किए गए परीक्षा कैलेंडर के अनुसारयह परीक्षाएं 3 जनवरी 2025 को सुबह की शिफ्ट में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन व एजुकेशन का पेपर होगा उसके बाद द्वितीय पारी की परीक्षा में अर्थशास्त्र / ग्रामीण अर्थशास्त्र / सहयोग / जनसांख्यिकी / विकास योजना / विकास अध्ययन / अर्थमिति / अनुप्रयुक्त अर्थशास्त्र / विकास अर्थशास्त्र / व्यवसाय अर्थशास्त्र , संग्रहालय विज्ञान और संरक्षण का पेपर आयोजित करवाया जाएगा। यह पेपर आयोजित होने के बाद 6 जनवरी को सुबह की पारी में कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन का पेपर होगा इसके अलावा फारसी तुलनात्मक साहित्य , रूसी , बंगाली , चीनी, राजस्थानी, अरब संस्कृति और इस्लामी अध्ययन का पेपर होगा उसके बाद इसी दिन द्वितीय पारी में राजनीतिक विज्ञान का पेपर आयोजित किया जाएगा। यह पेपर आयोजित होने के बाद 7 जनवरी को सुबह की पारी में कॉमर्स और दोपहर की पारी में इंग्लिश का पेपर आयोजित होगा। उसके बाद 8 जनवरी 2025 को सुबह की पारी में हिंदी का पेपर वह दोपहर की पारी में होम साइंस, म्यूजिक, सोशल वर्क का पेपर आयोजित किया जाएगा।
UGC NET Exam City: इस दिन आएगी एग्जाम सिटी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से यह कहा गया है कि यूजीसी नेट एग्जाम की एग्जाम सिटी की डिटेल परीक्षा शुरू होने से 8 दिन पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्रकाशित की जाएगी इसके अलावा एडमिट कार्ड कितने दिन पहले जारी किए जाएंगे इसको लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी विभाग की ओर से प्रकाशित नहीं की गई है।
अन्य महत्वपूर्ण तिथियां
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 9 जनवरी 2025 को सुबह की पारी में 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक भूगोल का पेपर आयोजित किया जाएगा उसके बाद 10 जनवरी 2025 को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 तक इतिहास वह 15 जनवरी 2025 को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संस्कृत , मास कॉम, इसके बाद 16 जनवरी सुबह की पारी में 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक समाजशास्त्र वह उसी दिन दोपहर की पारी में दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक फिलोस्फी का पेपर आयोजित किया जाएगा।
UGC NET Exam Date नोटिस डाउनलोड करें