उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर के खाली पदों को भरने के लिए आज 2 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार स्टेनोग्राफर के 661 खाली पदों को भरा जाएगा। यह भर्ती यूपी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के आधार पर की जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म 26 दिसंबर से भरने शुरू कर दिए जाएंगे और इसकी लास्ट डेट 25 जनवरी 2025 रखी गई है।
यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती की योग्यता
उत्तर प्रदेश में निकाली गई स्टेनोग्राफर वैकेंसी के लिए आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में दी गई सभी योग्यताओं को पूरा करना होगा। हमने सभी योग्यताओं के बारे में डिटेल में नीचे बताया है:
आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2024 के आधार पर 18 से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की है और साथ में आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी गई है।
योग्यता: आशुलिपि का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए और साथ में हिंदी टाइपिंग में 80 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार ने सीसीसी या कोई कंप्यूटर कोर्स भी किया होना चाहिए।
फॉर्म भरने के लिए देनी होगी इतनी फीस
आशुलिपि का ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान सभी श्रेणी के उम्मीदवारों से ₹25 की फॉर्म फीस ली जाएगी।
यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती की चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो पहले तो उम्मीदवारों को यूपी पीईटी 2023 के आधार पर शार्ट लिस्ट किया जाएगा। फिर शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा करवाई जाएगी। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा को पास कर लेते हैं उनका दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।