Chahat Pandey Elimination Interview: हालांकि बिग बॉस 18 के घर से चाहत पांडे का सफर अचानक से समाप्त हो गया है। पांडे जी को इस शो की दमदार कंटेस्टेंट मानी जा रही थी। लेकिन शो के खत्म होने से सिर्फ एक हफ्ते पहले चाहत को एविक्ट कर दिया है। चाहत पांडे को घर से बाहर निकालते ही उन्होंने अपने इंटरव्यू में कई कंटेस्टेंट्स पर हमला बोला है और अपने दिल की बात कही है। चाहत पांडे का मानना है कि उन्हें घर से बाहर निकाले जाने का फैसला गलत था और उन्हें लगता है कि यह फैसला सही नहीं था। आइए जानते है चाहत पांडे ने इन्टरव्यू में क्या बताया?
अविनाश को कहा बदमाश इंसान
घर से बाहर आते ही चाहत पांडे ने इंटरव्यू में अविनाश की सारी सच्चाई बताई। कहा कि अविनाश मिश्रा बहुत ही बुरा इंसान है। उन्होंने कहा कि अविनाश ने जब भी मेरे लिए कोई बात कही है, वह सही नहीं कही थी। अविनाश को अपने बोलने पर ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा अविनाश की बातें सुनकर चाहत को बहुत दुख हुआ है। इसके अलावा चाहत कहती है कि अविनाश अगर मेरी जगह पर अपनी मां या बहन को रख कर यह सब बातें कह सकता है। अविनाश की बातों में बिल्कुल तमिज नहीं हैं। चाहत ने अविनाश की बातों की धज्जियां उड़ाई है।
चाहत ने ईशा को कहा घमंडी
चाहत पांडे ने अपने इंटरव्यू देते हुए ईशा सिंह को दुसरो से जलने वाली कंटेस्टेंट बताया है। जो अविनाश मिश्रा के बिना कुछ नहीं है। चाहत का मानना है कि ईशा को मेरी जगह पर घर से बाहर निकाला जाना चाहिए था, क्योंकि वह अविनाश के बगैर एक पल भी नहीं रह सकतीं हैं। चाहत ने यह भी कहा कि ईशा ने अविनाश को अपने आगे पिछे घुमने वाला बना दिया है, जो उसके लिए हर काम करने को तैयार है और वह इसका फायदा भी ले रही है।
रजत को बताया नोटकीबाज
आगे रजत दलाल का नाम लेते हुए चाहत पांडे ने इंटरव्यू में बहुत-सी बातों का पर्दाफाश किया है। चाहत ने सबसे पहले रजत को चालाक बताया है और कहती है कि रजत सब कुछ बातों को जानते हुए भी न जानने का ढोंग करता है। जैसे कि किसी ने अंग्रेजी में कुछ शब्द बोल दिए हैं तब वह कहेगा कि मुझे कुछ समझ में नहीं आया। लेकिन यह सब कहने की बातें हैं रजत सब कुछ जानता है। चाहत का आगे कहना है कि रजत ने उन्हें बहुत परेशान किया है लेकिन वह बाद में मुझे मनाने भी आता था।
करणवीर का क्या खुलासा किया चाहत ने?
इन सब के बाद में चाहत ने करणवीर का नाम लेते हुए उनके बारे में बताया कि करणवीर या चुम से कोई एक ही फिनाले की ट्रॉफी जीत कर लेकर जाएगा। इसके अलावा जब करणवीर ने मुझ पर कमेंट करते हुए कहा कि यह मगरमच्छ के आंसू है तब मेरे दिल को बहुत ठेस पहुंची थी। इसके साथ ही चाहत ने चुम की तारीफ में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी है।