Bigg Boss 18: 9 कंटेस्टेंट्स पर चाहत का बदला पड़ा भारी, कंटेस्टेंट्स के लिए आई राशन की बड़ी चुनौती, क्या होगा आगे?

बिग बॉस 18 के हाल ही में हुए एपिसोड में चाहत पांडे की लापरवाही के कारण हुई लड़ाई की वजह से बिग बॉस ने घरवालों का आधा राशन जप्त कर लिया, जिसे देखने के बाद फैंस का कहना है कि अब मेकर्स ने चाहत को टारगेट किया हैं। जाने क्यों किया यह सब…

Bigg Boss 18: 9 कंटेस्टेंट्स पर चाहत का बदला पड़ा भारी, कंटेस्टेंट्स के लिए आई राशन की बड़ी चुनौती, क्या होगा आगे?

By Rakesh Godara

Published on:

11:14 PM
Follow Us

Bigg Boss Chahat Pandey: इन दिनों बिग बॉस 18 में फैमिली वीक ने तहलका मचा रखा था। जिसको देखने के लिए घरवालों के साथ-साथ फैंस के दिल गदगद होने लगे थे। लेकिन बिग बॉस 18 के घर में कुछ कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले आते ही दूसरे कंटेस्टेंट्स पर भड़क उठे और उन पर धावा बोल दिया। हाल ही के एपिसोड में विवियन डीसेना की पत्नी नौरन अली ने अविनाश मिश्रा के कारनामों के राज़ का खुलासा किया था। जल्द ही आने वाले एपिसोड में कशिश कपूर की मां अविनाश की क्लास लगाती हुई सामने आएंगी।

वहीं दूसरी तरफ चाहत पांडे की मां ने घर में आते ही अविनाश मिश्रा को खरी खोटी सुनाने मे किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने बिग बॉस पर भी कई सारे सवाल उठाए थे, जिसके बाद लोगों का कहना है कि मेकर्स चाहत पांडे से बदला ले सकते हैं। हालांकि बिग बॉस शो के सीन में इसकी एक झलक साफ़ तौर पर दिखाई देती है।

बिग बॉस ने कड़ी सजा सुनाई घरवालों को 

बिग बॉस 18 के नये एपिसोड में दिखाया गया है कि चाहत पांडे की मां, अविनाश और ईशा की मां, शिल्पा शिरोडकर की बेटी और विवियन डीसेना की पत्नी नौरन अली सहित आए सभी नये मेहमान घर से बाहर चले जाते हैं। जिसके बाद बिग बॉस ने घरवालों को बुरी तरह से फटकार लगाना शुरू किया। वह श्रुतिका से कहते हैं कि उन्होंने मेहमान के आने से पहले यह साफ शब्दों में कहा था कि जब कंटेस्टेंट्स को फ्रीज किया जाए। तो उन्हें इसका पालन करना चाहिए ना कि उन नियमों को तोड़ें और यह पूरा मामला उनके राशन के साथ जुड़ा हुआ है। बिग बॉस ने घरवालों को साफ तौर से कहा दिया कि यह उनकी लापरवाही के कारण से ही हुआ है तो अब उन्हें अपने राशन से ही कीमत चुकानी पड़ेगी।

बिग बॉस ने घरवालों का छीना आधा राशन

बिग बॉस ने कहा हैं कि जब भी घर में नये मेहमान आते हैं। तब उन्होंने कंटेस्टेंट्स को फ्रीज करने के लिए कहते हैं। ज्यादातर घरवालों ने नियम का पालन करने की पूरी कोशिश की है, लेकिन चाहत पांडे ने नियमों की धज्जियां उड़ाई है। उन्होंने यह केवल एक या दो बार नहीं किया। बल्कि कई बार नियमो का बेन्ड बजाया है। जब उन्हें फ्रीज रहने का कह दिया तो फ्रिज रहो। फिर भी वे नहीं मानीं, जिसकी सज़ा आप सब घरवालों को मिलेगी। बिग बॉस ने कहा कि चाहत पांडे की लापरवाही की वजह से अब पूरे घर को इसका दंड मिलेगा।

क्या मेर्क्स बढ़ाएंगे चाहत की मुश्किलें ? 

इस साथ ही बिग बॉस ने कहा है कि चाहत पांडे ने नियमों का उल्लंघन किया है जिसकी वजह से बिग बॉस ने तुरंता-तुरंत ही घरवालों के आधे राशन को वापस ले लिया हैं। इसके बाद उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स को साफ-साफ शब्दों में कहें दिया है। कि अगर कोई दूसरा कंटेस्टेंट्स भी लापरवाही करता मिलता है। तो वे पूरे घरवालों के राशन को जप्त कर लेंगे। इस तरह बिग बॉस ने केवल चाहत से बदला नहीं लिया है बल्कि उन्होंने बाकी 9 घरवालों से भी बदला लिया। इस फैसले के तुरंत ही सोशल मीडिया ऐप्स जैसे कि एक्स (ट्विटर), फैसबुक, इन्स्टाग्राम आदि पर लोगों ने मेकर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया हैं, और उनका कहना है कि मेकर्स ने जानबूझकर चाहत को निशाना बनाया हैं क्योंकि एक्ट्रेस की मां ने बिग बॉस के ऊपर अंगूली उठाई है। इसके साथ ही लोगों का कहना है कि मेकर्स ने चाहत को टारगेट किया हैं और यह सब उनकी मां के द्वारा बिग बॉस को एक्सपोज करने का नतीजा है।

चाहत की मां ने क्या लगाए थे आरोप?

जिस समय चाहत पांडे की मां घर में आती है, तब अविनाश मिश्रा की जमकर बेइज्जती करने लगती है। इसके बाद उन्होंने बिग बॉस के ऊपर पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिये। उनका कहना था कि जब कशिश ने अविनाश पर आरोप लगाया था कि यह सब उन्हें एंगल देने के लिए कर रहे थे। तब घर में सब ने महाभारत छेड़ दी थी। लेकिन जब अविनाश ने चाहत के हुलीये पर सवाल उठाए थे। तब मेकर्स ने इस मामले में किसी भी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया था।

Rakesh Godara

मेरा नाम राकेश है और मुझे राइटिंग इंडस्ट्री में काम करते हुए 4 साल हो गए है। मैं फ़िलहाल अपना ग्रेजुएशन कम्पलीट कर रहा हूँ। बचपन से मूवीज और टीवी शोज देखना मेरा शौक है जिसे अब मेने अपना करियर बना लिया है।

Leave a Comment