चाहत पांडे के सीक्रेट बॉयफ्रेंड का हुआ खुलासा, बिग बॉस 18 का राज़ आया सबके सामने

बिग बॉस 18 में बीते दिनों चाहत पांडे काफी ज्यादा चर्चित है। चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड को लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इन दिनों काफी उथल-पुथल मची हुई है। हाल ही में सोशल मीडिया पर आई खबरों से उनके सीक्रेट बॉयफ्रेंड का खुलासा हो गया है।

चाहत पांडे के सीक्रेट बॉयफ्रेंड का हुआ खुलासा, बिग बॉस 18 का राज़ आया सबके सामने

By Rakesh Godara

Published on:

11:22 PM
Follow Us

Chahat Pandey Secret Boyfriend Exposed: बिग बॉस 18 में हाल ही के दिनों चाहत पांडे बहुत ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं। चाहत के सीक्रेट बॉयफ्रेंड के बारे में पिछले काफी दिनों से तरह-तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। यह सब उन दिनों से है जब सलमान खान ने वीकेंड के वार पर चाहत की एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें चाहत पांडे एक एनिवर्सरी के केक के साथ दिखाई दें रही हैं। उस समय से ही सोशल मीडिया पर लगातार चाहत पांडे के प्रेमी को लेकर हलचल मची हुई है। आखिर कार कौन है चाहत पांडे का सीक्रेट बॉयफ्रेंड? हर कोई यह जानने के लिए बेताब हो रहा है। अब खबरों के मुताबिक से चाहत पांडे के गुजराती प्रेमी का खुलासा हो गया है।

चाहत का सीक्रेट बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है मानस शाह

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खूब चर्चा में चल रही खबरों के अनुसार चाहत पांडे के जिस गुजराती बॉयफ्रेंड को लेकर लगातार बिग बॉस 18 के सीजन में बहस हो रही थी। उसका नाम मानस शाह है। जी हां, आपने सही पढ़ा है मानस शाह जिसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे इन्स्टाग्राम पर 1 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर हैं, जिसे चाहत पांडे का सीक्रेट बॉयफ्रेंड कहा जा रहा है। अभी तक चाहत पांडे ने मानस शाह के बारे में सभी से छुपाकर क्यों रखा हुआ है? इसका जवाब तो वही दे सकती है।

टीवी सीरियल के जाने-माने एक्टर हैं मानस शाह

मानस शाह फिल्मी दौर में सीरियल और गुजराती फिल्मो के जाने-माने एक्टर हैं और इन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में अपने जबरदस्त स्क्रीनप्ले के साथ काम कर चुके हैं। मानस को स्टार प्लस के टीवी सीरियल ड्रामा ‘ये हैं चाहतें’ में काम करता देखा गया था। इसके अलावा भी इन्होंने गुजराती फिल्मों जैसे ‘सत्ती पर सत्तो’, ‘हे केम छो लंदन’ और ‘कमिटमेंट’ में बेहतरीन एक्शन किये है।

चाहत की मां ने बिग बॉस को दावे के साथ दी चुनौती

वहीं इसके दूसरी ओर चाहत पांडे की मां ने एक बार फिर से एक इन्टरव्यू में बिग बॉस के मेकर्स को कुरुर शब्दों में चुनौती देते हुए कहती हैं कि अगर चाहत का कोई बॉयफ्रेंड है यह साबित कर देता है, तो वे उसको 21 लाख रुपये देंगी। चाहत पांडे की माता ने खुलकर बयान दिया है कि उनकी बेटी को अगर कोई पसंद होता है तो वे उसके साथ शादी करा देंगी, चाहे वह दुसरे समाज से ही क्यों न हो।

Rakesh Godara

मेरा नाम राकेश है और मुझे राइटिंग इंडस्ट्री में काम करते हुए 4 साल हो गए है। मैं फ़िलहाल अपना ग्रेजुएशन कम्पलीट कर रहा हूँ। बचपन से मूवीज और टीवी शोज देखना मेरा शौक है जिसे अब मेने अपना करियर बना लिया है।

Leave a Comment