गोविंदा और कृष्णा का हुआ पैचअप, बीवी कश्मीरा ने रिएक्शन देते हुआ यह लिखा

गोविंदा और कृष्णा के पैच अप को लेकर उनकी वाइफ कश्मीरा शाह ने अपने वीडियो शेयर करते हुआ कहा है कि मेरे लिए इससे बड़ा बर्थडे का गिफ्ट नहीं हो ...

GOVINDA AND KRISHNA PATCH UP

By Team Janata Times 24

Published on:

4:55 PM
Follow Us

गोविंदा और कृष्णा के पैच अप को लेकर उनकी वाइफ कश्मीरा शाह ने अपने वीडियो शेयर करते हुआ कहा है कि मेरे लिए इससे बड़ा बर्थडे का गिफ्ट नहीं हो सकता है।

गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच चल रहे काफी लम्बे समय से झगड़े का अंत हो गया है। दोनों मामा और भांजा द ग्रेट इंडियन कपिल शो के एपिसोड में डांस करते हुए नजर आए। इसी का वीडियो कृष्णा की वाइफ कश्मीरा ने अपने इंस्टा पर शेयर किया और बताया कि मेरे लिए इससे बड़ा बर्थडे गिफ्ट नहीं हो सकता है।

लम्बे टाइम से थी अनबन

यह तो पता ही होगा कि गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा के बीच नाराजगी का माहौल था। कृष्णा ने इस झगड़े की वजह अपनी मामी को बताया और गोविंदा की पत्नी सुनीता भी इस बात का हिंट दे चुकी है।

कश्मीरा के लिए बड़ा बर्थडे गिफ्ट

शो के दौरान दोनों के वीडियो को कश्मीरा शाह ने अपने इंस्टग्राम पर डालकर लिखा कि आपने मुझे बेस्ट बर्थडे गिफ्ट दिया।’ वीडियो में कपिल, गोविंदा और नेटफ्लिक्स को टैग करा। और यह भी लिख सबसे बड़ी विष पूरी हो गयी। कोई शिकायत नहीं है। आप दोनों और अपने परिवार से प्यार करती हूँ।

शेयर की गयी इस क्लिप में पहले तो दोनों डांस करते है उसके बाद कृष्णा गोविंदा के पैरों में गिर जाते है।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment